पटना: दशहरा को लेकर एक तरफ जहां स्थानीय पुलिस अलर्ट (alert in patna) है, वही पटना गया रेलखंड में सभी जीआरपी थानों को रेल पुलिस ने अलर्ट मोड में रखा है और विशेष सतर्कता बरती जा रही है. दुर्गा पूजा और दशहरा के मौके पर कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसको लेकर ट्रेनों की आवाजाही और ट्रेनों में भारी-भरकम उमड़ रही भीड़ में विशेष सतर्क रहने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें-पटना: दीघा घाट पर प्रशासन के आदेश की उड़ी धज्जियां, कुर्सियां तोड़ते नजर आए अधिकारी
रेल पुलिस अलर्ट:दशहरा पर्व (Dussehra festival in patna) को लेकर रेल पुलिस इन दिनों अलर्ट मोड में है. पटना गया रेलखंड के विभिन्न रेल थाना और जीआरपी थाना को रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने अलर्ट मोड में रखा है. सभी जीआरपी थानों को डीएसपी की टीम में रखा गया है. टीम को विशेष तौर पर सतर्क रहने को कहा गया है. साथ ही अपराधियों की सूची बनाकर उन पर निगरानी रखी गई है.
पंजाब की घटना से ले रहे है सबक:दशहरा (durga puja 2022 in patna) के मौके पर पटना गया रेलखंड पुलिस पंजाब में 2018 में हुए हादसे से सबक लेकर सतर्क हैं. गौरतलब है किृ 2018 में दशहरा के दिन पंजाब के अमृतसर रेलवे फाटक पर रेल की पटरी पर 60 लोगों की जान (rail accident in punjab) चली गई थी. ऐसे में पूरे बिहार के तमाम जीआरपी रेल स्थानों में दशहरा पर्व के मौके पर ट्रेन के आसपास पूजा पंडाल बनाने की सख्त मनाही की गई है.