बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दशहरा पर्व को लेकर रेल पुलिस अलर्ट, सभी जीआरपी थानों की बनेगी टीम - durga puja 2022 in patna

दशहरा पर्व को लेकर रेल पुलिस अलर्ट मोड में है. पटना गया रेलखंड के विभिन्न जीआरपी थानों को डीएसपी के नेतृत्व में सुरक्षा एवं कई तरह के विशेष सावधानियां बरतने को कहा है. साथ ही पुलिस सभी अपराधियों को सूची बनाकर उन पर निगरानी रख रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 28, 2022, 8:45 PM IST

पटना: दशहरा को लेकर एक तरफ जहां स्थानीय पुलिस अलर्ट (alert in patna) है, वही पटना गया रेलखंड में सभी जीआरपी थानों को रेल पुलिस ने अलर्ट मोड में रखा है और विशेष सतर्कता बरती जा रही है. दुर्गा पूजा और दशहरा के मौके पर कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसको लेकर ट्रेनों की आवाजाही और ट्रेनों में भारी-भरकम उमड़ रही भीड़ में विशेष सतर्क रहने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें-पटना: दीघा घाट पर प्रशासन के आदेश की उड़ी धज्जियां, कुर्सियां तोड़ते नजर आए अधिकारी


रेल पुलिस अलर्ट:दशहरा पर्व (Dussehra festival in patna) को लेकर रेल पुलिस इन दिनों अलर्ट मोड में है. पटना गया रेलखंड के विभिन्न रेल थाना और जीआरपी थाना को रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने अलर्ट मोड में रखा है. सभी जीआरपी थानों को डीएसपी की टीम में रखा गया है. टीम को विशेष तौर पर सतर्क रहने को कहा गया है. साथ ही अपराधियों की सूची बनाकर उन पर निगरानी रखी गई है.

पंजाब की घटना से ले रहे है सबक:दशहरा (durga puja 2022 in patna) के मौके पर पटना गया रेलखंड पुलिस पंजाब में 2018 में हुए हादसे से सबक लेकर सतर्क हैं. गौरतलब है किृ 2018 में दशहरा के दिन पंजाब के अमृतसर रेलवे फाटक पर रेल की पटरी पर 60 लोगों की जान (rail accident in punjab) चली गई थी. ऐसे में पूरे बिहार के तमाम जीआरपी रेल स्थानों में दशहरा पर्व के मौके पर ट्रेन के आसपास पूजा पंडाल बनाने की सख्त मनाही की गई है.

भीड़ को लेकर सतर्क:रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल बुधवार को जीआरपी तरेगना का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां पर गया के रेल डीएसपी मुरारी प्रसाद, रेल पुलिस निरीक्षक गोपाल मंडल की टीम ने थाने का निरीक्षण किया. उसी दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने दशहरा पर्व पर खास एहतियात और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की बात कही.

'पटना से गया और गया से पटना जाने वाले विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों की उमड रही भीड़ एवं उनके सामानों पर पैनी निगाह रखी जा रही है, इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. रेल में भीड़ होने के कारण सतर्कता बरती जा रही है. डीएपी साहब के इलाके में अलग अलग टीम बनाया गया है. जो ऑफिस में ड्यूटी करते हैं, जो पुलिस लाइन में ड्यूटी करते हैं. उनको भी पू़जा ड्यूटी में लगाया गया हैं. हर जगह पुलिस बल मौजूद रहेगा."-प्रमोद कुमार मंडल. रेल एसपी,पटना

ये भी पढ़ें- किशनगंजः माता की मूर्तियों के साथ झूमते गाते निकले श्रद्धालु, गांधी चौक पर लगी प्रतिमाओं की लंबी कतार


ABOUT THE AUTHOR

...view details