पटनाः देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण लंबे समय से बंद रेलवे का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया है. बिहार के चुनिंदा स्टेशनों से आज कई ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. राजेंद्र नगर, पटना जंक्शन समेत कुल 7 स्टेशनों से 9 ट्रेनें आज चल रही है. जिसमें से 6 दिल्ली और आनंद विहार के लिए और एक-एक ट्रेन मुंबई, हावड़ा और रांची के लिए शुरू की गई है.
आज से शुरू हुआ रेल परिचालन, सुरक्षा का रखा जा रहा ध्यान - ट्रेन का परिचालन बंद
रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों के बैग को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है. परिजनों को प्लेटफार्म पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है. यात्रियों को थर्मल स्क्रिनिंग के बाद ही स्टेशन में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
थर्मल स्क्रिनिंग के बाद प्रवेश
पटना जंक्शन से रांची के लिए सबसे पहले रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6:00 बजे खुली. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. साथ ही रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों के बैग को सैनिटाइज भी कराया गया. परिजनों को प्लेटफार्म पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. यात्रियों को थर्मल स्क्रिनिंग के बाद ही स्टेशन में प्रवेश करने दिया गया.
9 ट्रेनों का परिचालन
दिल्ली जाने वाले यात्री अभय ने बताया कि ट्रेन का परिचालन बंद होने से काफी परेशानी हो रही थी. उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं स्टेशन पर मौजूद रेलवे प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज कुल 9 ट्रेन बिहार से अन्य राज्यों के लिए रवाना होंगी.