बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज से शुरू हुआ रेल परिचालन, सुरक्षा का रखा जा रहा ध्यान - ट्रेन का परिचालन बंद

रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों के बैग को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है. परिजनों को प्लेटफार्म पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है. यात्रियों को थर्मल स्क्रिनिंग के बाद ही स्टेशन में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

Patna
Patna

By

Published : Jun 1, 2020, 12:32 PM IST

पटनाः देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण लंबे समय से बंद रेलवे का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया है. बिहार के चुनिंदा स्टेशनों से आज कई ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. राजेंद्र नगर, पटना जंक्शन समेत कुल 7 स्टेशनों से 9 ट्रेनें आज चल रही है. जिसमें से 6 दिल्ली और आनंद विहार के लिए और एक-एक ट्रेन मुंबई, हावड़ा और रांची के लिए शुरू की गई है.

थर्मल स्क्रिनिंग के बाद प्रवेश
पटना जंक्शन से रांची के लिए सबसे पहले रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6:00 बजे खुली. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. साथ ही रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों के बैग को सैनिटाइज भी कराया गया. परिजनों को प्लेटफार्म पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. यात्रियों को थर्मल स्क्रिनिंग के बाद ही स्टेशन में प्रवेश करने दिया गया.

देखें रिपोर्ट

9 ट्रेनों का परिचालन
दिल्ली जाने वाले यात्री अभय ने बताया कि ट्रेन का परिचालन बंद होने से काफी परेशानी हो रही थी. उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं स्टेशन पर मौजूद रेलवे प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज कुल 9 ट्रेन बिहार से अन्य राज्यों के लिए रवाना होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details