पटना: प्रदेश में ठंड का कहर लगातारी जारी है. कोहरे की मार इन दिनों रेल परिचालन पर भी साफ देखने को मिल रही है. कुहासे के कारण रोजाना पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई जोड़ी ट्रेनें रद्द हो रही हैं. सोमवार को भी कई ट्रेन रद्द रहीं. इसके अलावा कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चली.
सोमवार को कोहरे के कारण रेल परिचालन प्रभावित रहा. जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. दिल्ली से पटना आने वाली अधिकांश ट्रेनें लेटलतीफी की शिकार हुई.
ट्रेन परिचालन बाधित होने से बढ़ी परेशानी पटना जंक्शन से गुजरने वाली रद्द ट्रेनों की सूची :
- 13007 हावड़ा - श्रीगंगानगर-आभा तूफान एक्सप्रेस
- 12370 हरिद्वार- हावड़ा, कुंभ एक्सप्रेस
- 12369 हावड़ा -हरिद्वार, कुंभ एक्सप्रेस
- 14223 राजगीर- बनारस, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस
- 14224 बनारस- राजगीर, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस
- 14004 न्यू दिल्ली मालदा टाउन, मालदा टाउन एक्सप्रेस
- 13119 सियालदह- आनंद विहार, अपर इंडिया एक्सप्रेस
- 15483 अलीपुरद्वार -दिल्ली, महानंदा एक्सप्रेस
- 15484 दिल्ली -अलीपुरद्वार, महानंदा एक्सप्रेस
- 13483 मालदा टाउन -दिल्ली, फरक्का एक्सप्रेस
- 13484 दिल्ली- मालदा टाउन, फरक्का एक्सप्रेस
ईटीवी भारत संवाददाता ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले पर बोली JDU- इस फैसले ने विपक्ष को दिखाया आईन
घंटों विलंब से चल रही ट्रेनों की सूची :
- 15956 दिल्ली-डिब्रूगढ़, ब्रह्मपुत्र मेल- 6 घंटा लेट
- 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा, तूफान एक्सप्रेस- 6 घंटे लेट
- 12304 नई दिल्ली-हावड़ा, पूर्वा सुपरफास्ट- 3 घंटा लेट
- 12368 आनंद विहार-भागलपुर, विक्रमशिला सुपरफास्ट- 4 घंटा लेट
- 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर, मगध एक्सप्रेस- 4 घंटा लेट