बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! ठंड और कुहासे के कारण कई ट्रेनें लेट तो कई रद्द, देखें लिस्ट - East Central Railway

Patna News उत्तर भारत के साथ-साथ बिहार में सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी है. बिहार में शीतलहर हवा चल रही है. बर्फीली हवाओं और कोहरे ने जहां सड़कों पर चलने वाले गाड़ियों की रफ्तार धीमी की है. वहीं रेलवे ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेनों की रफ्तार भी काफी धीमी हो गई है. पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें एक घंटे से लेकर 8 घंटे की देरी (Train Delay At Patna Junction) से चल रही है.

ठंड के कारण रेल परिचालन पर असर
ठंड के कारण रेल परिचालन पर असर

By

Published : Jan 7, 2023, 11:38 AM IST

पटना:ठंड के कारण रेल परिचालन पर असर(Rail operations affected due to cold) पड़ा है. 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर-मगध सुपरफास्ट 2 घंटे की देरी से चल रही है. 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा सुपरफास्ट 2 घंटे 90 मिनट लेट चल रही है. वहीं, नई दिल्ली-राजगीर-श्रमजीवी सुपरफास्ट 2 घंटा 50 मिनट लेट है. 12332 जम्मूतवी-हावड़ा-हिमगिरी सुपरफास्ट भी 8 घंटे विलंब से चल रही है.

ये भी पढ़ें: रेल यात्रा पर कोहरे का असर, देरी से चल रही कई ट्रेनें, कई ट्रेनों को किया गया रद्द

कुहासे के कारण कई ट्रेनें देर से चल रहीं:पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) से मिली जानकारी के अनुसार 12306 नई दिल्ली हावड़ा राजगीर 8 घंटे विलंब से चल रही है. 22406 आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ 3 घंटा 30 मिनट लेट से चल रही है. वहीं 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस 3 घंटा 30 मिनट विलंब से चल रही है. 12394 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति ढाई घंटा विलंब से चल रही है. इसके अलावे 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई कोलकाता प्रथम संग्राम को आज रद्द किया गया है. साथ ही 12310 देहरादून हावड़ा कुंभ सुपरफास्ट को भी आज रद्द किया गया है.

ट्रेन के इंतजार में स्टेशनों पर गुजारनी पड़ती हैं रातें: ठंड और घने कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर रोजाना असर पड़ रहा है. प्रतिदिन ट्रेन एक दो घंटा नहीं बल्कि कई ट्रेन 5 घंटे 8 घंटे तक विलंब से चल रहे हैं. जिससे कि रेल यात्रियों की काफी परेशानी बढ़ गई है. जो भी रेलयात्री स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन का इंतजार करते हैं, उनको इंतजार करने में काफी परेशानी हो रही है. कोहरे के कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गई है और ठंड में रेल यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर रात भी गुजारना पड़ रहा है. पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ हमेशा दिखाई देती है, लेकिन ठंड और कोहरे के कारण रेलवे यात्रियों की संख्या में कमी आई है. लोग अति आवश्यक होने के बाद ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details