बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोहरे का कारण कई ट्रेन लेट तो कई हुईं रद्द, ये रही लिस्ट - भारतीय रेल

कोहरा के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द हो गई है तो वहीं, कई ट्रेनें काफी विलंब से चल रही है. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

patnA
patnA

By

Published : Jan 5, 2020, 10:51 PM IST

पटना: राजधानी में रविवार को घना कोहरा देखने को मिल रहा है. कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है. रेलवे के अनुसार कोहरे की वजह से रोजाना पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रह रही हैं. वहीं, कई ट्रेनें काफी विलंब से चल रही है. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रेन लेट होने से यात्री परेशान

कोहरे के कारण ये ट्रेनें रहीं रद्द

  • 13005 हावड़ा-अमृतसर, अमृतसर मेल एक्सप्रेस
  • 13006 अमृतसर-हावड़ा, अमृतसर मेल एक्सप्रेस
  • 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर, आभा तूफान एक्सप्रेस
  • 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा, आभा तूफान एक्सप्रेस
  • 14223 राजगीर-बनारस, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस
  • 14224 बनारस-राजगीर, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस
  • 12369 हावड़ा-हरिद्वार, कुंभ एक्सप्रेस
  • 12328 देहरादून-हावड़ा, उपासना एक्सप्रेस
  • 11105 कोलकाता-झांसी, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस
  • 13240 कोटा-पटना, कोटा पटना एक्सप्रेस
  • 13120 दिल्ली-सियालदह, अपर इंडिया एक्सप्रेस
    कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द

निर्धारित समय से घंटों विलंब रही ये ट्रेनें

  • 15956 दिल्ली डिब्रुगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटा लेट
  • 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 7 घंटे लेट
  • 12436 आनंद विहार जयनगर गरीब रथ 12 घंटा लेट
  • 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट 6 घंटा लेट
  • 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा सुपरफास्ट 7 घंटा लेट
  • 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति 5 घंटा लेट
  • 12310 नई दिल्ली राजेंद्र नगर राजधानी सुपरफास्ट 5 घंटा लेट
  • 53232 दानापुर राजगीर तिलैया पैसेंजर 5 घंटा लेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details