पटना: दानापुर रेल मंडल ने ई-टिकट बेचने वाले और दलालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. रेलवे ने पहल करते हुए ई-टिकट में लिंग और उम्र की फेरबदल कर वरिष्ठ नागरिक और महिला कोटा में सेंधमारी कर लोगों को ज्यादा पैसे में टिकट बेच देते थे. ऐसे दलालों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी गई है.
वरिष्ठ नागरिक और महिला कोटा में सेंधमारी
दानापुर रेलवे अंतर्गत टिकट दलाल ई-टिकट में लिंग और उम्र की फेरबदल कर वरिष्ठ नागरिक और महिला कोटा में सेंधमारी कर रहे हैं. दिनांक 29.08.20 को रेलवे सुरक्षा बल/पोस्ट/ दानापुर के अधिकारी और बल सदस्य और वाणिज्य विभाग, दानापुर के कर्मचारियों ने गाड़ी संख्या 02792 अप (दानापुर-सिकंदराबाद एक्स) और गाड़ी संख्या 02296 अप (संघमित्रा एक्स) में चेकिंग की.
लिंग और उम्र में फेरबदल
चेकिंग के दौरान क्रमशः 17 और 29 यात्री लिंग और उम्र में फेरबदल कर टिकट पर यात्रा करते हुए पाए गए. वहीं पूछताछ के दौरान उन लोगों ने बताया कि ये सभी टिकट उन्हें टिकट दलाल और उनके ठेकेदारों से उपलब्ध कराया गया है. वहीं टीटीई के माध्यम से टिकट को अवैध घोषित करते हुए इन सभी को यात्रा नहीं करने दिया गया.
इस संबंध में रेलवे के सभी जोन के रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और बल सदस्यों ने मजदूरों को गलत टिकट भेजने वाले ठेकेदारों और दलालों के खिलाफ छापेमारी की है. इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि अपने टिकटों की जांच कर हमेशा उचित और सही टिकट पर यात्रा करें. ऐसा नहीं करने पर उन्हें यात्रा करने से वंचित कर दिया जाएगा ओर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.