पटना: राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ज्वेलर्स लूट कांड मामले में पुलिस के हाथ एक महीने बाद भी खाली नजर आ रहे हैं. हालांकि इस मामले को लेकर पटना पुलिस की टीम ने शनिवार को पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी की है. छापेमारी की भनक लगते ही इस मामले में शामिल अपराधी फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- 50 हजार करोड़ की लागत से पीएम पैकेज के तहत 81 प्रोजेक्ट पर चल रहा काम, भूमि अधिग्रहण बड़ी चुनौती
नहीं हो सकी है गिरफ्तारी
पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कॉलोनी मोड़ स्थित ज्योति ज्वेलर्स में पिछले महीने 20 लाख रुपए की ज्वेलरी अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिए थे. इस घटना के 1 महीना बीत जाने के बाद भी इस घटना में शामिल लुटेरे फरार चल रहे हैं. आपको बताते चलें कि पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित कॉलोनी मोड़ स्थित ज्योति ज्वेलर्स में बीते 2 मार्च को तीन हथियारबंद अपराधियों ने इस पूरे लूटकांड को अंजाम दिया था. हालांकि इस मामले में पुलिस अभी तक एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
अन्य जिलों में भी हो रही है छापेमारी
विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो पटना पुलिस पटना जिला समेत अन्य कई जिलों में इस मामले में शामिल लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन इस मामले में शामिल सभी अपराधी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को पटना के बाईपास थाना क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने इलाके में छापेमारी की है. हालांकि इस छापेमारी के दौरान भी अपराधी भागने में सफल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत मामले में बोले CM नीतीश- पटना से जांच के लिए भेजी गई है विशेष टीम