पटना: प्रतिबंधित प्लास्टिक कोजब्त करने के लिए मोकामा बाजार में छापेमारी अभियान चलाया गया. प्लास्टिक बैग प्रतिबंधित है. बावजूद इसके बाजार के दुकानदारों द्वारा ऐसे प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग में ग्राहकों को सामान दिया जाता है. ऐसे दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया.
यह भी पढ़ें-RJD के राज्यसभा MP ने उपयोगिता प्रमाणपत्र में प्रशासनिक लेटलतीफी पर उठाया सवाल, रिपोर्ट तलब
प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त
नगर परिषद ने कई दुकानों में छापेमारी की गई और प्लास्टिक बैग जब्त किया गया. साथ ही जिन दुकानों से प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग जब्त किया गया उनसे 500 सौ रुपया भी वसूला गया. बाजार में हुई इस छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप है.
वसूला गया जुर्माना
हालांकि एक ओर प्लास्टिक जब्ती के लिए छापेमारी हुई और जुर्माना लगाया गया. वहीं दूसरी ओर पूरे बाजार में कई दुकानों और फुटकर तथा रेहड़ी पटरी वाले खुलेआम प्लास्टिक बैग रखते थे. हालांकि छापामारी के बाद दुकानदारों में भी रोष देखने को मिला.