बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेलों में छापेमारी, बरामद हुए कई आपत्तिजनक सामान, कैदियों में हड़कंप - Surprise checking

जेलों में छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस के जवानों को देखकर कैदियों में हड़कम मच गया.

जेल में छापेमारी के लिए पहुंचे डीएम और एसपी

By

Published : May 30, 2019, 1:33 PM IST

पटनाः राजधानी पटना समेत बिहार की कई जेलों में सघन छापेमारी की गई. इस दौरान जेल के अंदर से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए. डीएम और एसपी के इस औचक निरीक्षण के बाद कैदियों में हड़कम मचा हुआ है.

पूर्णिया सेंट्रल जेल में छापेमारी
पूर्णिया सेंट्रल जेल में भी छापेमारी के दौरान कई अपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. इस दौरान पुरुष वॉर्ड से कुछ नशीले पदार्थ समेत ब्लेड और कांटी भी बरामद हुई है. यहां डीएम और एसपी के औचक निरक्षण में कई गड़बड़ियां पाई गईं. इस दौरान डीएम ने जेल प्रशासन को निर्देश दिए. छापेमारी में भारी संख्या में पुलिस के जवान को देखकर कैदियों में हड़कम मच गया.

आरा मंडल कारा में छापेमारी
आरा मंडल कारा में जिला प्रशासन की सख्त छापेमारी के दौरान कैदियों के पास से मोबाइल, चार्जर समेत कई आपत्तिजनक समान बरामद हुए हैं. यहां डीएम ने एसपी के साथ पहुंच कर अचानक कैदी वार्डों की जांच शुरू कर दी. जिसमें ये सारी चीजें बरामद हुईं. जांच के बाद डीएम ने जेल प्रशासन को रखरखाव को लेकर कई निर्देश दिए.

जेल में छापेमारी के बाद बयान देते डीएम

बेगूसराय में भी हुई छापेमारी
उधर, बेगूसराय मंडल कारा में भी डीएम राहुल कुमार और एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. यहां भी कैदियों के पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए.

भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद
बक्सर सेंट्रल जेल में भी छापेमारी की गई. यहां भी डीएम और एसपी के नेतृत्व में ये छापेमारी की गई. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद रहे. पुलिस के जवानों ने कई कैदियों के वॉर्डों को खंगाल. जहां से कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए.

अररिया जेल में भी औचक निरीक्षण
अररिया में भी आरएस स्थित मंडल कारा में एसपी-डीएम ने औचक निरीक्षण किया. जहां से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए. डीएम ने इस दौरान जेल प्रशासन को कड़े निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details