पटनाःबिहार सहित देशभर मेंसॉल्वर गैंग रैकेट (Solver Gang Racket) का पर्दाफाश करने में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जुटी हुई है. वाराणसी (Varanasi) में एक सेंटर से गैंग के एजेंट के तौर पर दूसरे के बदले नीट की परीक्षा दे रही पटना की जुली और उसकी मां की गिरफ्तारी के बाद सरगना पीके की तलाश काफी तेज हो गई है.
इसे भी पढे़ं- सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड PK की तलाश, पुलिस ने UP, बिहार से लेकर त्रिपुरा तक बिछाया जाल
बिहार के कई जिलों में सॉल्वर गैंग की बिछी जाल की सुराग मिलने के बाद मामले का पर्दाफाश करने में क्राइम ब्रांच की टीम जुटी हुई है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के क्राइम ब्रांच की टीम ने सरगना को पकड़ने और पूरे मामले का भंडाफोड़ करने के लिए पटना और पाटलिपुत्र इलाके में कई जगहों पर छापेमारी की है.
छापेमारी के क्रम में पटना के मुसल्लहपुर हाट से एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिया गया शख्स प्रिंटिंग प्रेस चलाता है. उससे बिहार और यूपी पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि, इस पूरे मामले पर अधिकारी कुछ भी बोलने के तैयार नहीं हैं.
ईटीवी भारत के विशेष पलिस सूत्रों ने बताया कि NEET सॉल्वर गैंग की तह तक जाकर पुलिस जांच कर रही है. खबर है कि सॉल्वर गैंग का सरगना पीके पाटलिपुत्र के इलाके में रहता है. बता दें कि बीते दो दिनों से सरगना के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
सॉल्वर गैंग के एजेंट के रूप में काम कर रही पटना की जुली ने वाराणसी पुलिस को सारी जानकारी दी है. जुली ने ही गैंग के सरगना का नाम पीके बताया है. इधर, पटना पुलिस वाराणसी पुलिस से इनपुट का इंतजार कर रही है. सॉल्वर गैंग के बारे में ईटीवी भारत ने जो जानकारियां जुटाई है, वो चौंकाने वाले हैं. देशभर में सॉल्वर गैंग का एक बहुत बड़ा रैकेट चलता है.