पटनाःलॉक डाउन के बाद कालाबाजारी की सूचना मिलते ही राजधानी से सटे मनेर में सब्जी मार्केट पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है. अधिक मूल्य लेकर सामान बेचने वालों पर पुलिस और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है.
कालाबाजारी करने वालों पर जिला प्रशासन कस रही नकेल
आपको बता दें कि लॉक डाउन के दौरान आलू, प्याज की बढ़ती कालाबाजारी की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने एक टीम गठित की और मनेर के कई सब्जी मंडियों में संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस बीच जिला प्रसाशन की टीम ने सब्जी मंडी में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए माइक से लोगों को जागरूक किया. वहीं, अधिकारियों ने सब्जी मंडी में घुसकर अधिक मूल्य लेने वाले सब्जी विक्रेताओं पर नकेल कसी.
पुलिस ने ग्राहकों से की अपील
इस कार्रवाई में पुलिस ने ग्राहकों से अपील किया और कहा कम से कम लोग बाजार में आए और आकर अपने जरूरत के सामानों को खरीद अपने-अपने घर चले जाय. इस अभियान का नेतृत्व प्रखंड विकास अधिकारी मनेर चंदन कुमार कर रहे थे. साथ मे अंचलाधिकारी और मनेर थानाध्यक्ष भी मौजूद थे.
कालाबाजारी करने वालों पर होगी कार्रवाई
वहीं, मनेर प्रखंड के बीडीओ चन्दन कुमार ने बताया कि लोगों की ओर से यह शिकायत मिली थी कि सब्जी विक्रेता अधिक मूल्य लेकर सब्जी बेच रहे है. इसी सूचना के तहत हमलोगों ने कार्रवाई की है. इस बार चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. साथ ही कालाबाजारी ना करे इसको लेकर सख्त हिदायत दी गयी है कि अगर कोई अधिक कीमतों में ग्राहक को सामान देते है, तो उनके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.