बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी में DSP पंकज रावत के पास से मिली करोड़ों की संपत्ति - पंकज रावत के आवास पर ईडी का छापा

आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने आरा के सदर डीएसपी रहे पंकज कुमार रावत के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. पटना से लेकर नालंदा तक पुलिस की रेड पड़ी है. रावत बालू के अवैध खनन में संलिप्तता के बाद आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच के घेरे में हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Raids at many residences of suspended Ara DSP Pankaj Rawat
Raids at many residences of suspended Ara DSP Pankaj Rawat

By

Published : Sep 4, 2021, 9:18 PM IST

पटना:बिहार में एक बार फिर बालू के अवैध खनन (Illegal Sand Mining) मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offense Unit) की विषेश टीम ने आरा के निलंबित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार रावत (Pankaj Kumar Rawat) पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए शनिवार को उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की. टीम ने पटना, दानापुर और हिलसा आवास पर एक साथ छापेमारी की है. इस दौरान उनके बैंक खाते समेत अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज आदि की पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें -पूर्व DSP तनवीर अहमद के पटना और बेतिया आवास पर छापेमारी

आर्थिक अपराध इकाई ने तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज रावत के ठिकानों पर छापेमारी के बाद प्रेस रिलीज जारी किया है. उसमें बताया गया है कि जांच के क्रम में पंकज कुमार रावत द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने के तथ्य की पुष्टि हुई. जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. बता दें कि सरकार ने इनको बीते 15 जुलाई को पद से हटाते हुए हेडक्वार्टर क्लोज किया था.

आर्थिक अपराध इकाई ने जांच के क्रम में पंकज कुमार रावत द्वारा मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, वैशाली, भभुआ, खगड़िया समेत अन्य जिलों में पदस्थापना के दौरान स्वयं, अपनी पत्नी और परिजनों के नाम पर काफी संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य पाए गए है. वहीं, उनके द्वारा पटना दीघा बगीचा में आवासीय भूखंड श्रीकृष्णापुरी में एक आवासीय फ्लैट, दानापुर सगुना मोर के शताब्दी मॉल में दो दुकान और फरीदाबाद हरियाणा में फ्लैट खरीदे जाने का साक्ष्य पाए गए हैं.

बता दें कि कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद ईओयू (EOU) की टीम एक्शन में आ गयी है. बालू माफियाओं से साठगांठ के कारण सरकार को आर्थिक क्षति के साथ पुलिस की छवि खराब हुई है. पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम का गठन किया गया. सभी टीमों के सदस्यों द्वारा आज तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज रावत के कृष्णापुरी अवस्थित फ्लाइट दानापुर नासरीगंज स्थित मकान और नालंदा जिला के हिलसा स्थित पैतृक मकान की तलाशी ली गई.

आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम ने तलाशी के दौरान बैंक में निवेश, भारतीय जीवन बीमा निगम, बजाज एलियांज कंपनी में निवेश और संपत्ति के संबंधित कई दस्तावेज बरामद हुआ है. जिस के संबंध में आगे विश्लेषण करते हुए अन्वेषण किया जाएगा. आगे अनुसंधान में पंकज कुमार रावत के द्वारा अर्जित अन्य परिसंपत्तियों का भी जानकारी प्राप्त होने की संभावना जताई जा रहीs है.

यह भी पढ़ें -अवैध बालू खनन में लिप्त अफसरों की संपत्ति की जांच कर रही है आर्थिक अपराध इकाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details