पटना: तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ कथित तौर पर मारपीट की घटना को गलत तरीके से पेश करने और हिंसा भड़काने की कोशिश करने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप (youtuber manish kashyap) जेल में हैं. आर्थिक अपराध इकाई ने रिमांड पर लिया है. बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान मनीष कश्यप ने कई अहम खुलासे किए हैं.
इसे भी पढ़ेंः Patna News : मनीष कश्यप से लगातार हो रही पूछताछ, सवाल- आगे क्या होगा?
महेश नगर में छापेमारीः मनीष कश्यप के पटना स्थित महेश नगर आवास पर छापेमारी की गयी है. आर्थिक अपराध के हाथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगा है. अब तक आर्थिक अपराध इकाई को मनीष कश्यप की मोबाइल हाथ नहीं लगा है. मनीष कश्यप के पटना दफ्तर से जो डाक्यूमेंटस बरामद किए गए हैं उसमें कई खुलासे हुए हैं. मनीष कश्यप के कई कोचिंग संचालकों से संबंध हैं. जिसमें, एक नामी कोचिंग संचालक का नाम भी शामिल है. पुलिस के रडार पर कोचिंग संचालक भी हैं.
तमिलनाडु पुलिस को रिमांडः इन सबके बीच तमिलनाडु पुलिस भी पटना पहुंच चुकी है. तमिलनाडु पुलिस की ओर से प्रोडक्शन वारंट कोर्ट में लगा दिया गया है. आर्थिक अपराध इकाई का रिमांड खत्म होते ही तमिलनाडु पुलिस को रिमांड मिल सकती है. सोमवार की शाम 5:00 बजे रिमांड की अवधि खत्म हो रही है.
सोनीपत में मनाया था जन्मदिनः मनीष कश्यप ने पूछताछ के दौरान बताया कि फरारी के दौरान सोनीपत में अपने एक मित्र बहल के यहां 4 दिन रुका था. जहां उसने जन्मदिन मनाया था. गौशाला में गाय के साथ फोटो भी खींच कर सोशल मीडिया पर डाला था. मनीष कश्यप ने बताया कि पहले वह नोएडा में रुका था, उसके बाद सोनीपत गया. 4 दिनों तक सोनीपत में ही रहा. उसके बाद वह बनारस पहुंचा. बनारस में अपनी मां के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.