बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भवन निर्माण विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के घर और दफ्तर में रेड - भवन निर्माण विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर

बिहार में रिश्वतखोर अधिकारियों और आय से अधिक संपत्ति रखने वाले भ्रष्टाचारी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के रडार पर हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में भवन निर्माण विभाग के पाटलिपुत्र डिविजन के कार्यपालक अभियंता मदन कुमार के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

पटना
पटना

By

Published : Oct 8, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 6:33 PM IST

पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र बिल्डिंग डिवीजन के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर मदन प्रसाद के कार्यालय और गोला रोड आवास पर निगरानी विभाग ( Surveillance Department ) की छापेमारी चल रही है. दरअसल निगरानी ब्यूरो ने भवन निर्माण विभाग ( Building Construction Department ) के पाटलिपुत्र डिविजन के कार्यपालक अभियंता मदन कुमार के ठिकानों पर छापा मारा है. बता दें कि उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत विजिलेंस ब्यूरो में की गयी थी.

यह भी पढ़ें- विजिलेंस टीम का छापाः हाजीपुर के पूर्व ईओ हवाईयात्रा के निकले शौकीन, घर से मिली करोड़ों की संपत्ति

मिल रही जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्र डिविजन में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में तैनात हैं. इनके ऊपर निगरानी विभाग ने 2 करोड़ 26 लाख से अधिक की संपत्ति का मामला दर्ज किया है. हालांकि निगरानी की विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज और रुपए बरामद हुए हैं, जिसका आकलन किया जा रहा है.

निगरानी ब्यूरो कार्यपालक अभियंता मदन कुमार के गोला रोड स्थित आवास और उनके सरकारी दफ्तर पर छापेमारी कर रही है. शुक्रवार को ही निगरानी ने कोर्ट से सर्च वारंट लिया. इसके बाद छापेमारी शुरू हुई है. निगरानी सूत्रों ने बताया कि कार्यपालक अभियंता ने अवैध तरीके से काफी संपत्ति अर्जित की है. जिसकी पड़ताल की जा रही है. रेड में काफी सबूत मिले हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार में एक्शन में निगरानी विभाग, भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार कर रही कार्रवाई

Last Updated : Oct 8, 2021, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details