बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में अप्रैल से अब तक 283 शराब माफियाओं की गिरफ्तारी, लाखों लीटर शराब जब्त - पटना में शराब माफिया

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन न्यू ईयर को लेकर शराब तस्कर लगातार तस्करी कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने छापेमारी कर शराब जब्त में भी कर रही है. इस साल एक्साइज विभाग ने रिकॉर्ड शराब की जब्ती की है.

उत्पाद आयुक्त प्रह्लाद कुमा
उत्पाद आयुक्त प्रह्लाद कुमा

By

Published : Dec 29, 2020, 1:30 PM IST

पटना: नए साल में अवैध शराब माफिया राजधानी पटना सहित तमाम जिलों में शराब की खेप उतारने की फिराक में लगे हुए हैं. पटना की एक्साइज पुलिस उन शराब माफियाओं पर नकेल कसने की लगातार कोशिश कर रही है.

राजधानी पटना में लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है और पुलिस को सफलता भी मिल रही है. उत्पाद आयुक्त प्रहलाद कुमार ने नए साल के दौरान एक्साइज विभाग की सतर्कता की जानकारी देते हुए बताया है कि फिलहाल एक्साइज विभाग ने शराब बरामदगी और विनाष्टीकरण एक रिकॉर्ड कायम किया है.

देखें रिपोर्ट

इस साल लाखों लीटर शराब बरामद
अप्रैल 2020 से लेकर 23 दिसंबर 2020 तक कुल अवैध शराब विनाष्टीकरण मात्रा 139507.459 लीटर रही तो वहीं 2020-21 में कुल 33 वाहनों की नीलामी कर उत्पाद विभाग को 2447350.000 रुपया भी प्राप्त हुआ. वहीं, 1 अप्रैल 2020 से 27 मार्च 2020 तक 14 अभियुक्तों को ब्रेथ एनालाइजर और 268 अभियुक्तों को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

अवैध शराब का डाटा

''पटना में एक्साइज विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. न्यू ईयर को लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है''. -प्रहलाद कुमार, उत्पाद आयुक्त, पटना

2020 में पटना उत्पाद विभाग की छापेमारी, लाखों लीटर शराब जब्त

महीना छापेमारी (स्थान) बरामद
मार्च 89

2121.260 लीटर विदेशी शराब

5189 लीटर अवैध चुलाई

अप्रैल 184 507 लीटर अवैध शराब
जून 190

10036.830 लीटर अवैध विदेशी शराब

1175.60 लीटर अवैध चुलाई शराब

जुलाई 123

3302.195 लीटर अवैध शराब

1402 लीटर अवैध चुलाई शराब

अगस्त 293

2165.645 लीटर अवैध विदेशी शराब

2026 लीटर अवैध चुलाई शराब

सितंबर 388

3302.195 लीटर अवैध शराब

1402 लीटर अवैध चुलाई शराब

अक्टूबर 910

1942.125 लीटर अवैध विदेशी शराब

10157 अवैध चुलाई शराब

नवंबर 52

559.575 लीटर अवैध विदेशी शराब

3054.550 लीटर अवैध चुलाई शराब

दिसंबर 476

1855.945 लीटर अवैध शराब

1576.400 लीटर अवैध चुलाई शराब

283 शराब माफियों को भेजा जेल
इसके साथ ही अप्रैल 2020 से दिसंबर 2020 तक कुल 283 शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा तो वहीं अवैध शराब ला रही कुल 149 वाहनों को भी जब्त किया है. मौजूदा वक्त में स्थिति यह है कि एक तरफ जहां पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है तो दूसरी तरफ शराब तस्कर लगातार शराब की तस्करी रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details