बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: प्लास्टिक फैक्ट्री पर छापेमारी, मालिक पर FIR दर्ज - पटनासिटी के प्लास्टिक फैक्ट्री में छापेमारी

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में पॉलीथिन, प्लास्टिक के दाने समेत कई अवैध समान को बरामद किया. छापेमारी के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. साथ ही  फैक्ट्री मालिक पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.

Raid on plastic factory by SDO in patna
एसडीओ के नेतृत्व में प्लास्टिक फैक्ट्री पर छापेमारी

By

Published : Dec 14, 2019, 9:29 PM IST

पटना: सरकार और नगर निगम प्रशासन द्वारा पॉलीथिन पर रोक लगाए जाने के बाद भी कारोबारी प्लास्टिक के कैरी बैग बनाने में जुटे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफा गंज इलाके का है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पटना सिटी एसडीओ के नेतृत्व में नगर निगम और पुलिस की टीम ने फैक्ट्री में छापेमारी की.

फैक्ट्री मालिक पर एफआईआर दर्ज
इस दौरान भारी मात्रा में पॉलीथिन, प्लास्टिक के दाने समेत कई अवैध समान को बरामद किया गया. छापेमारी के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. साथ ही फैक्ट्री मालिक पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.

जानकारी देते एसडीओ

ये भी पढ़ें:पटना: CAB को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने चटकायी लाठियां, कई घायल

कई स्थानों पर छापेमारी
एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि अनुमंडल प्रशासन और पटना नगर निगम की टीम प्लास्टिक के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिये लगातार कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. इसके बावजूद धड़ल्ले से प्लास्टिक कैरी बैग बनाने बाली फैक्ट्री की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि तीन दिनों में दर्जनों प्लास्टिक फैक्ट्री पर छापेमारी की गई है और सभी पर कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details