बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Raid in Patna: निजी मकान में अवैध तरीके से चल रहा था अंचल कार्यालय से संबंधित काम, जांच के घेरे में अधिकारी - ईटीवी भारत बिहार

पटना के बिहटा स्थित एक निजी मकान में अवैध रूप से अंचल कार्यालय से संबंधित कार्य चल रहा था, इसका भंडाफोड़ तब हुआ जब गुप्त सूचना के आधार पर दानापुर एसडीएम और एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान मकान से कई सरकारी दस्तावेज और अन्य सामान बरामद हुए हैं. जिसके बाद लगातार पूछताछ की जा रही है.

पटना में छापा
पटना में छापा

By

Published : Mar 5, 2023, 7:31 AM IST

पटना:भ्रष्टाचार के खिलाफ राजधानी पटना में छापा(Raid in Patna) पड़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह और दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने अवैध रूप से चल रहे एक निजी मकान में अंचल कार्यालय से संबंधित कार्यों को लेकर छापेमारी की. जहां से भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज, लैपटॉप और प्रिंटर के अलावा अन्य सामान बरामद हुए हैं. हालांकि छापेमारी के दौरान दलाल फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बिहटा प्रखंड के लई के बभनलई गांव के रहने वाले संजय कुमार राय का पुत्र उदय कुमार के मकान में अवैध रूप से अंचल कार्यालय से संबंधित कार्य किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें: Phulwarisharif Terror Module: पटना में NIA का छापा, आरोपी के घर से मोबाइल और लैपटॉप जब्त

अवैध रूप से चल रहा था अंचल कार्यालय से संबंधित कार्य:इसकी सूचना दानापुर एसडीएम और एएसपी को लगातार आम जनता से मिल रही थी. जिसके बाद शनिवार की सुबह अचानक दानापुर एसडीएम और एएसपी ने गांव पहुंचकर दलाल उदय कुमार के घर पर छापामारी की. हालांकि छापेमारी के दौरान दलाल उदय कुमार मौके से फरार हो गया लेकिन एसडीएम और एएसपी ने मौके से बिहटा अंचल कार्यालय से संबंधित कई सरकारी दस्तावेज, लैपटॉप, प्रिंटर आदि बरामद किया है. जिसके बाद एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने इस मामले में बिहटा अंचल कार्यालय के अंचलाधिकारी कन्हैयालाल को बिक्रम प्रखंड अंचल कार्यालय से अपने हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की. हिरासत में लिए गए अंचलाधिकारी कन्हैया लाल अभी फिलहाल बिक्रम प्रखंड अंचल कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार में नियुक्त किए गए हैं.

निजी मकान में चल रहा था अवैध कार्य:इधर छापेमारी को लेकर शनिवार की देर शाम बिहटा थाना में दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए घटना की तमाम जानकारी दी. जहां एसडीएम ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि बिहटा अंचल के लई पंचायत में अवैध रूप से अंचल कार्यालय से संबंधित कार्य एक निजी मकान में चल रहा है. जिसके बाद सूचना मिलने पर दानापुर एएसपी के साथ संयुक्त छापेमारी की गई. जहां दलाल उदय कुमार के घर से अंचल से संबंधित कई दाखिल खारिज के ओरिजिनल पेपर यहां तक कि कई सरकारी दस्तावेज के साथ ही प्रिंटर और एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है.

जांच के घेरे में सीओ और राजस्व अधिकारी:इस दौरान लैपटॉप की जांच की गई तो लैपटॉप में कई बार सरकारी डोंगल का भी प्रयोग किया गया है. जिससे साफ जाहिर होता है कि एक प्राइवेट व्यक्ति के लैपटॉप में अंचल का सरकारी डोंगल कई बार उपयोग किया गया है, इसकी भी जांच की जा रही है. आगे एसडीएम ने कहा कि फिलहाल दलाल उदय कुमार के विरुद्ध बिहटा थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है, जिसको लेकर खुद दानापुर एएसपी इसकी जांच कर रहे हैं. इसके अलावा पूरी जांच रिपोर्ट पटना जिलाधिकारी को दी जाएगी और विभागीय जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस मामले में अंचलाधिकारी, अंचल के राजस्व अधिकारी और अन्य कर्मचारी का कितना हाथ है, जांच के बाद ही अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

"फरार उदय कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. जांच के बाद जो भी अन्य आरोपी इस मामले में सामने आएंगे, उनके विरूद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बिहटा थाने में आरोपी दलाल उदय कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कई अधिकारी जांच के घेरे में हैं. हालांकि फिलहाल बिहटा अंचलाधिकारी अभी कार्यालय प्रतिदिन आएंगे"- अभिनव धीमन, दानापुर एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details