पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) की शुक्रवार को हुई लॉ एंड ऑर्डर ( Law And Order ) की मीटिंग के बाद शनिवार सुबह सूबे की विभिन्न जेलों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में तड़के राजधानी के बेऊर जेल में भी छापेमारी की गई. जिसमें कैदियों के पास से 5 मोबाइल फोन और गांजे की पुड़िया बरामद की गई. इस छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में रेड, नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान
सुबह 4 बजे से शुरू हुई छापेमारी
जेलों में सुबह 4 बजे ही छापेमारी शुरू कर दी गई. बेऊर जेल धीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि यहां छापेमारी के दौरान 5 मोबाइल और 3 चार्जर बरामद किया गया है. पांच में से तीन मोबाइल में सिम नहीं मिला है. जिन बंदियों के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ है, उनपर एफआईआकर दर्ज करवाया गया है. इसके साथ ही 3 अज्ञात कैदियों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.
कक्षपालों को किया गया निलंबित
जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार के मुताबिक जिन जिन बंदियो के कक्ष से मोबाइल फोन बरामद हुआ है, वहां के कक्षपालों को भी निलंबित किया गया है. बेउर जेल प्रशासन के मुताबिक तीन कक्षपाल को निलंबित किया गया है, तो वहीं दो कक्षपालों को शो कॉज नोटिस दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः हाजीपुर कांड के बाद जेलों में छापेमारी, मुजफ्फरपुर-नवादा जेल में एक-एक वार्ड की ली गई तलाशी