बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहटा और मनेर में अवैध बालू खनन के खिलाफ STF की छापेमारी, कई पोकलेन मशीन किया क्षतिग्रस्त - Patna Latest News

पटना के बिहटा और मनेर में बालू के अवैध खनन (Raid against illegal sand mining in Bihta) को लेकर पटना डीएम के निर्देश पर बालू घाट पर छापेमारी की गई. इस दौरान खनन विभाग और एसटीएफ की टीम ने अवैध खनन में लगे कई पोकलेन मशीन को क्षतिग्रस्त किया. किसानों ने अवैध खनन को लेकर डीएम से शिकायत की थी. पढ़ें पूरी खबर.

अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी
अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी

By

Published : Sep 25, 2022, 4:18 PM IST

पटना:बिहार में फिलहाल राज्य सरकार ने बालू खनन (Illegal sand mining in Bihar) पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है. दूसरी और बालू माफियाओं के द्वारा अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. यहां तक कि बालू माफिया अब किसानों के निजी जमीन को अपना निशाना बनाते जा रहे हैं. जिसके अवैध खनन को लेकर मिल रही लगातार सूचना के बाद पटना जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के बिहटा और मनेर के सोन नदी इलाके में छापेमारी किया गया. इस छापेमारी के दौरान लगभग दो दर्जन पोकलेन मशीन को जब्त किया गया है और उसमें खनन विभाग और जिला पुलिस बल के द्वारा तोड़फोड़ किया गया.

ये भी पढ़ें- खनन विभाग ने बालू कारोबारियों पर कसा शिकंजा, 4 पोकलेन मशीन जब्त

बिहटा में खनन विभाग की कार्रवाई: पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद गांव के सोन तटीय इलाके में अवैध खनन को लेकर पटना डीएम के आदेश पर जिला खनन विभाग और एसटीएफ की टीम ने एक साथ छापेमारी की गई. जहां अवैध खनन में लगे कई पोकलेन मशीन को खनन विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया और मौके पर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. तस्वीरों में भी साफ दिख रहा है कि किस तरह से पोकलेन मशीन को जब्त किया गया है. वहीं, जो पोकलेन मशीन वापस नहीं लाया जा सके, उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

खनन विभाग ने कई मशीनों को किया जब्त: इधर खबर करने गए स्थानीय पत्रकारों के साथ एसटीएफ के पुलिस कर्मी ने दुर्व्यवहार किया. पत्रकारों द्वारा बनाए गए विजुअल से खफा होकर उनका मोबाइल छीन लिया और बनाए गए वीडियो और फोटो को डिलीट करने को बोला गया. साथ ही वीडियो नहीं बनाने की हिदायत भी दी गई. अवैध खनन को लेकर लगातार खबर चलने के बाद खनन विभाग बौखलाया हुआ है, जिसके कारण पत्रकारों के द्वारा बनाए गए वीडियो को अपना निशाना बना रही है.

कई पोकलेन जब्त कर किया गया क्षतिग्रस्त: जब्त किए गए पोकलेन को गंगा नदी से बाहर लाने के लिए खनन विभाग किसी तरह का कोई उपाय नहीं कर रही है और वहीं पर तोड़फोड़ कर छोड़ देती है. कई बार तो उसमें आग भी लगा देती है, जिसका फायदा अवैध खनन बालू खनन करने वाले माफिया उठाते हैं. उसी मशीन को दोबारा बनवा कर फिर से वहीं पर बालू के अवैध खनन में इस्तेमाल करने लगते हैं.

किसानों ने किया हंगामा: इधर अमनाबाद गांव के आक्रोशित किसानों ने बिहटा थानाध्यक्ष के गाड़ी को घेर लिया और जमकर हंगामा करने लगे. यहां तक कि थानाध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. किसानों का आरोप है कि स्थानीय थानाध्यक्ष की मिलीभगत से ही उनकी निजी जमीन का कटाव बालू माफिया अवैध तरीके से कर रहे हैं. कई बार शिकायत के बाद भी करवाई थानाप्रभारी के द्वारा नहीं किया जाता है.

"हमारे निजी जमीन को बालू माफिया अपने कारोबार के लिए निशाना बना रहे हैं और अवैध तरीके से दिन हो या रात खनन कर रहे हैं. इसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर डीएम तक की जाती है, लेकिन करवाई केवल नाम मात्रा का किया जा रहा है."- विनोद कुमार, स्थानीय किसान

"पटना डीएम के आदेश पर अवैध खनन को लेकर छापेमारी की जा रही है. जहां बिहटा के अमनाबाद गांव के सोन इलाके के बालू घाट से कई पोकलेन मशीन को जब्त किया गया है, जो खनन करते हुए पकड़े गए थे. हालांकि पुलिस को देखते ही अवैध खनन में लगे बालू माफिया के लोग मौके से फरार हो गए हैं. जिसकी पहचान और गिरफ्तारी में एसटीएफ की टीम लगी हुई."-कुमार गौरव, जिला खनन पदाधिकारी

अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी: गौरतलब हो कि बिहार में फिलहाल राज्य सरकार ने बालू खनन पूरी तरह से रोक लगा रखी है तो दूसरी ओर बिहटा और मनेर इलाके के कई बालू घाटों पर अवैध तरीके से बालू का खनन लगातार जारी है. यहां तक कि किसानों के निजी जमीन को अब बालू माफिया अपना निशाना बना रहे हैं. जिसके बाद किसानों ने इसकी शिकायत पटना डीएम से की और अवैध खनन को लेकर लगातार पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया और छापेमारी के लिए विशेष टीम का गठन भी किया गया. जिला खनन विभाग के सहयोग से कई पोकलेन मशीन को जब्त कर उसे बर्बाद कर दिया है.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में खनन विभाग की कार्रवाई, 25 हजार CFT अवैध बालू जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details