पटना:बिहार चुनाव का आगाज करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द चुनावी सभा करने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नवादा से चुनावी सभा की शुरुआत करेगी. 23 अक्टूबर को राहुल गांधी नवादा में चुनावी जनसभा संबोधित कर बिहार विधानसभा चुनाव के सभाओं की शुरुआत करेंगे.
मनमोहन सिंह करेंगे प्रचार
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पटना के गांधी मैदान में जनसभा संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी इसके बाद भी कई और रैलियां बिहार में करेंगे. जिसकी औपचारिक घोषणा पार्टी कार्यालय से दी जाएगी. बिहार के कई शहरी क्षेत्रों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी चुनाव प्रचार करने आएंगे.
वर्चुअल माध्यम से रैली
इसके अलावा कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी भी सुपौल से चुनावी प्रचार की शुरुआत कर सकती है. हालांकि इन नेताओं की ओर से वर्चुअल के माध्यम से भी सभा और रैलियां संबोधन किया जाएगा. बुधवार को सोनिया गांधी चुनाव सिलेक्शन कमिटी की बैठक में दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा देंगी. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पटना के बांकीपुर सीट से शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को टिकट दे सकती है.
सोनिया गांधी लेंगी फैसला
पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के भतीजे राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह को लालगंज से अपना उम्मीदवार बना सकती है. मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी फैजिया राणा किशनगंज से, तारिक अनवर के साले शहजाद नबी और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह भी उम्मीदवार हो सकते हैं.
हालांकि अभी शहजाद नबी और आकाश सिंह का विधानसभा क्षेत्र तय नहीं हुआ है. बता दें इन नामों की शॉर्टलिस्टिंग स्क्रीनिंग कमेटी ने कर दी है. आज सोनिया गांधी इन नामों पर मुहर लगा सकती है.