बिहार विधानसभा चुनाव में 6 रैलियों को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, प्रियंका भी भरेंगी हुंकार - बिहार महासमर 2020
राहुल गांधी बिहार में 6 रैलियां करेंगे. साथ ही 5 शहरों में रोड शो भी करेंगे. वहीं, प्रियंका गांधी 2 या 3 आम सभा को संबोधित कर सकती हैं.
Rahul Gandhi
By
Published : Oct 12, 2020, 6:12 PM IST
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने लगभग अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कोरोना संक्रमण के बीच रविवार से बिहार में रैलियों का दौर भी शुरू हो गया. तो वहीं, बिहार चुनाव के प्रचार में स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी बन गई है.
जानकारी के अनुासर बिहार चुनाव को लेकर राहुल गांधी बिहार में 6 रैलियां करेंगे. साथ ही 5 शहरों में रोड शो भी करेंगे. वहीं, प्रियंका गांधी 2 या 3 आम सभा को संबोधित करेंगी.
इस प्रकार रहेगा कांग्रेस नेताओं का प्रचार कार्यक्रम
बिहार में राहुल गांधी 6 आम सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही राज्य के 5 शहरों में रोड शो भी करेंगे.
प्रियंका गांधी कर सकती है 2 या 3 आम सभा संबोधित.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह भी राज्य के 3 शहरों में आम सभा कर सकते है.
सोनिया गांधी सिर्फ वर्चुवल सम्मेलन के माध्यम से करेगी प्रचार.
सोनिया की तबीयत खराब रहने के कारण नहीं करेगी आम सभा.
तीनों फेज के नामांकन प्रकिर्या पूर्ण होने के बाद कार्यक्रम की होगी औपचारिक घोषणा.
कांग्रेस के स्टार प्रचारक
रैली
वर्चुअल रैली
राहुल गांधी
06
-
प्रियंका वाड्रा
02-03
-
मनमोहन सिंह
03
-
सोनिया गांधी
0
वर्चुअल रैली
स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी बता दें कि कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. शनिवार को जारी हुई इस लिस्ट में पार्टी के 30 नेताओं के नाम हैं. इन नामों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी नाम है.
आपको बता दें कि कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है और इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 70 सीटें मिली हैं. पहले चरण में कांग्रेस 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने पहले चरण के लिए प्रत्याशियों की ऑफिशियल लिस्ट भी जारी कर दी है.