बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट में पेशी के लिए 6 जुलाई को पटना आ सकते हैं राहुल गांधी - Chamki Fever

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस किया था. इस मामले में 6 जुलाई को पटना हाईकोर्ट में राहुल गांधी पेश हो सकते हैं.

राहुल गांधी

By

Published : Jul 4, 2019, 10:45 AM IST

पटना: पटना हाईकोर्ट में राहुल गांधी की पेशी होगी. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस किया था. इस मामले में राहुल गांधी 6 जुलाई को पटना पहुंचेंगे. इस दौरान राहुल गांधी मुजफ्फरपुर का भी दौरा कर सकते हैं.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 'सभी चोरों का नाम मोदी होता है' इस बयान के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था. इस मामले की सुनवाई पटना हाईकोर्ट में 6 जुलाई को है. राहुल गांधी इस केस की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश हो सकते हैं. इसके साथ ही यह भी कयास लगाया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ित परिवारों से भी मिलने जा सकते हैं.

सुशील मोदी ने किया था केस

बता दें कि कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि 'चौकीदार 100 फीसदी चोर हैं और सभी चोरों का उपनाम मोदी ही क्यों हैं'. इस बयान के बाद सुशील मोदी भड़क गए थे. इस बयान को लेकर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. पटना सीजेएम कोर्ट में यह केस दायर किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details