पटना: पटना हाईकोर्ट में राहुल गांधी की पेशी होगी. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस किया था. इस मामले में राहुल गांधी 6 जुलाई को पटना पहुंचेंगे. इस दौरान राहुल गांधी मुजफ्फरपुर का भी दौरा कर सकते हैं.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 'सभी चोरों का नाम मोदी होता है' इस बयान के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था. इस मामले की सुनवाई पटना हाईकोर्ट में 6 जुलाई को है. राहुल गांधी इस केस की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश हो सकते हैं. इसके साथ ही यह भी कयास लगाया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ित परिवारों से भी मिलने जा सकते हैं.