बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज बिहार में होंगे राहुल गांधी, 'बिहारी बाबू' के लिए करेंगे रोड शो - पटना

राहुल गांधी के रोड शो को लेकर कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी का रोड शो सुपरहिट साबित होगा.

राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

By

Published : May 16, 2019, 9:52 AM IST

पटना: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजधानी में रोड शो करेंगे. वो पटना साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे. बता दें कि पटना साहिब कांग्रेस और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गई है. यहां एक ओर बिहारी बाबू तो दूसरी ओर रविशंकर प्रसाद चुनावी रण में आमने-सामने हैं.

बिहार में राहुल का पहली बार रोड शो
राहुल गांधी के रोड शो को लेकर कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है. कांग्रेस अध्यक्ष का कांरवा मोइनुल हक स्टेडियम से प्रेमचंद गोलंबर, दिनकर गोलंबर से होते हुए नाला रोड तिराहा तक चलेगा. राहुल गांधी पहली बार बिहार में रोड शो करने जा रहे हैं. अंतिम चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस के हाईप्रोफाइल नेताओं का यह अंतिम चुनावी प्रचार है.

अमित शाह के रोड शो का होगा जवाब
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी राजधानी में रोड शो कर चुके हैं. पार्टी के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद के लिए लोगों से वोटिंग की अपील कर चुके हैं. राहुल गांधी के रोड शो को कांग्रेस का पलटवार भी माना जा रहा है. इसके जरिए अमित शाह के रोड शो को कांग्रेस जवाब देना चाहती है.

सफल बनाने में जुटे कांग्रेसी
बता दें कि पार्टी के सबसे बड़े नेता के रोड शो को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी कांग्रेसी जुट गए हैं. गुरुवार की शाम 6 बजे राहुल गांधी रोड शो में शामिल होंगे. करीब 3 घंटे तक राजधानी की सड़कों पर रोड शो चलेगा. पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी का रोड शो सुपरहिट साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details