सदाकत आश्रम में राहुल गांधी के आने की तैयारी पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 23 जून को दोनों नेता राजधानी पटना पहुंच जाएंगे और दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. बिहार में कांग्रेस कैसे मजबूत हो इसे लेकर भी कार्यकर्ताओं और नेताओं को राहुल गांधी टिप्स देंगे. दोनों नेता विपक्षी एकता के लिए आयोजित बैठक में हिस्सा लेंगे, लेकिन उससे पहले राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से सीधे कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम पहुंचेंगे और वहां डाॅ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
ये भी पढ़ें: Opposition Unity Meeting : राहुल गांधी और खरगे 23 जून को आ रहे पटना, सबसे पहले जाएंगे सदाकत आश्रम
सुबह 10 बजे पहुंच जाएंगे राहुल गांधी:राहुल गांधी सुबह 10:00 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे और उसके बाद एयरपोर्ट से सीधे सदाकत आश्रम जाएंगे. एयरपोर्ट से सदाकत आश्रम के बीच 30 तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं. हर तोरण द्वार पर 500 से 1000 कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी का स्वागत करेंगे और फूल बरसाएंगे. 10:30 बजे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम पहुंचेंगे. यहां अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा. उसके बाद राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.
कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश: सदाकत आश्रम के पिछले हिस्से में स्थित मैदान में राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे. 1990 के पहले कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में हुआ करती थी, लेकिन धीरे-धीरे पार्टी का जनाधार कम होता चला गया और क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत हो गई. राहुल के समक्ष बिहार कांग्रेस को 1990 के पहले जैसा बनाने की चुनौती है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे कार्यकर्ताओं को मंत्र देंगे. लंबे समय से बिहार कांग्रेस की प्रदेश कमेटी का गठन नहीं हुआ है. संभव है कि दोनों नेताओं के दौरे के बाद गठन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी होगी चर्चा:वहीं मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस के नेता कैबिनेट का हिस्सा होंगे, इस पर भी सहमति बन जाएगी. इसके अलावा कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को भी कम करने की चुनौती शीर्ष नेतृत्व के समक्ष होगी. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि हम अपने नेता राहुल गांधी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ढोल बाजे के साथ कार्यकर्ता राहुल गांधी का स्वागत करेंगे. राहुल जी संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
"हम अपने नेता राहुल गांधी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ढोल बाजे के साथ कार्यकर्ता राहुल गांधी का स्वागत करेंगे. राहुल जी संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे" -अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
सदाकत आश्रम में चल रही तैयारी: कांग्रेस पार्टी नेता मंजीत आनंद साहू ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के दौरे को लेकर खासे उत्साहित हैं. सदाकत आश्रम स्थित मैदान में सभा की तैयारियां चल रही है. बिहार के तमाम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. हम अपने नेता का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. हम लोग बिहार में कांग्रेस को 1990 से पहले का कांग्रेस बनाना चाहते हैं. हमारे प्रदेश अध्यक्ष इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
"राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के दौरे को लेकर खासे उत्साहित हैं. सदाकत आश्रम स्थित मैदान में सभा की तैयारियां चल रही है. बिहार के तमाम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. हम अपने नेता का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. हम लोग बिहार में कांग्रेस को 1990 से पहले का कांग्रेस बनाना चाहते हैं" - मंजीत आनंद साहू, कांग्रेस नेता