नई दिल्ली/पटना:दिल्ली में चिराग पासवान द्वारा रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि (Ram Vilas Paswan Death Anniversary) को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहुंचे. राहुल गांधी ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि चिराग पासवान ने श्रद्धांजलि सभा में राहुल गांधी को भी आमंत्रित किया था.
यह भी पढ़ें-रामविलास के दामाद बोले- 'नीतीश तो दुश्मन थे.. पुण्यतिथि में क्यों बुलाया'
लंबी बीमारी के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 74 साल की उम्र में 8 अक्टूबर 2020 को निधन हो गया था. जिसके बाद लोजपा में दरार पड़ गई. पशुपति पारस गुट और चिराग गुट, रामविलास पासवान की पहली बरसी पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है.
लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस द्वारा पटना स्थित लोजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इस मौके पर पहुंचे और रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें- नीतीश ने रामविलास को दी श्रद्धांजलि, कहा- JP आंदोलन के समय से हमलोगों का था व्यक्तिगत संबंध
बता दें कि 12 सितंबर को सांसद चिराग पासवान ने रामविलास पासवान की पहली बरखी मनायी थी. इस कार्यक्रम में पशुपति पारस के साथ बिहार बीजेपी के कई नेता, विधायक और मंत्री शामिल हुए थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राज्यपाल फागू चौहान भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं आए थे.
गौरतलब है कि चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच सियासी खींचतान जारी है. 5 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने एलजेपी के दोनों गुटों को अलग-अलग नाम और अलग-अलग चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए थे. चिराग पासवान गुट की पार्टी 'लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)' को हेलीकॉप्टर चुनाव चिह्न दिया गया है. जबति पशुपति पारस गुट की पार्टी 'राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी' को सिलाई मशीन चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है.
यह भी पढ़ें- RJD में घमासान पर बोले मंत्री सुमित- ' ये लालू परिवार का घरेलू मामला'
वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपने पिता की पहली पुण्यतिथि (Ram Vilas Paswan death anniversary) पर एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और अपने चाचा पशुपति कुमार पारस पर निशाना साधा है. चिराग ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार से नफरत करती है.
रामविलास पासवान की पुण्यतिथि के मौके पर भी बयानबाजी का दौर जारी है. चिराग पासवान और पशुपति पारस के पक्ष और विपक्ष में कई बयान सुनने को मिल रहे हैं. रामविलास पासवान का 'असली वारिस कौन' के सवाल का जबाव भी अलग अलग सामने आ रहा है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि पुण्यतिथि के मौके पर रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने के साथ ही राजनीति भी खूब हो रही है.