बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रायपुर: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में जमकर थिरके राहुल गांधी - Meena Kumar

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में पहुंचे कांग्रेस नेता यहां लोक कलाकारों को थिरकते देख खुद को रोक न सके. राहुल, भूपेश बघेल के साथ मंच पर पहुंचे और ढोलक गले में टांग कर लोक कलाकारों के साथ मंच पर जमकर थिरके. उनके साथ मीना कुमार, कवासी लखमा और मोहन मरकाम भी मौजूद थे.

chhattisgarh
chhattisgarh

By

Published : Dec 27, 2019, 1:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो गया है. इस महोत्सव में कई राज्यों के आदिवासी कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में कांग्रेस के कई नेता मंच पर थिरकते दिखे. राहुल, भूपेश बघेल के साथ मंच पर पहुंचे और ढोलक गले में टांग कर लोक कलाकारों के साथ मंच पर जमकर थिरके. उनके साथ मीना कुमार, कवासी लखमा और मोहन मरकाम भी मौजूद थे.

देखें पूरी विडियों
नृत्य महोत्सव में उपस्थित युगांडा के कलाकार

इन राज्यों के कलाकार लेंगे भाग
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में कई राज्यों के आदिवासी कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख, केरल, अंडमान-निकोबार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, जम्मू कश्मीर शामिल होंगे. करीब 25 सौ कलाकार इस डांस फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे हैं.

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में उपस्थित कलाकार
नृत्य महोत्सव में उपस्थित बिहार के कलाकार

ये भी देखेंः कोहरे ने थामी रेलगाड़ियों की रफ्तार, 14 ट्रेनें रद्द

तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव
इसके अलावा बाहर के देशों युगांडा, मालद्वीव, बेलारूस, बांग्लादेश, श्रीलंका और थाईलैंड से भी कलाकार छत्तीसगढ़ में नृत्य की प्रस्तुति देंगे. 27, 28 और 29 दिसंबर तक डांस का महाकुंभ चलेगा.

बांसुरी बजाता कलाकार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details