बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: राहुल गांधी को कोर्ट ने मानहानि मामले में दी जमानत - मानहानि

राहुल गांधी की पेशी सिविल कोर्ट के एमपी एमएलसी कोर्ट में हुई. कोर्ट ने 10 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दी है.

राहुल गांधी

By

Published : Jul 6, 2019, 2:20 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 2:41 PM IST

पटना: सिविल कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि मामले में जमानत दे दी है. इस मामले में पटना के सिविल कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई. राहुल गांधी सुनवाई के लिए पटना पहुंचे थे.

बता दें कि राहुल गांधी के पेशी सिविल कोर्ट के एमपी एमएलसी कोर्ट में हुई. कोर्ट ने 10 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दी है. पेशी से पहले बड़ी सख्या में समर्थक कोर्ट के पास पहुंचे थे. वे राहुल गांधी के जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

पेशी से पहले किया था टवीट
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि मैं दोपहर दो बजे पटना के सिविल कोर्ट में पेश होने के लिए आऊंगा. मेरे राजनीति विरोधी बीजेपी और आरएसएस कोर्ट में केस कर मुझे परेशान और डरना चाहती है.

कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी

सुशील मोदी ने किया था केस
बता दें कि बता दें कि बेंगलुरु में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि 'चौकीदार 100 फीसदी चोर है. सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं. इस बयान के बाद सुशील मोदी भड़क गए थे. इस बयान को लेकर सुमो ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. पटना सीजेएम कोर्ट में यह केस दायर किया था. इस मामले में शनिवार को सुनवाई थी.

Last Updated : Jul 6, 2019, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details