पटना: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोर्ट में पेशी से पहले एक ट्वीट कर बीजेपी और आरएसएस पर डराने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी और आरएसएस कोर्ट में मेरे खिलाफ केस कर मुझे डराना चाहती है.
पेशी से पहले बोले राहुल- BJP और RSS केस कर मुझे डराना चाहती है - Sushil Modi
राहुल गांधी पटना के सिविल कोर्ट में दो बजे पहुंच रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मेरे राजनीति विरोधी बीजेपी और आरएसएस कोर्ट में केस कर मुझे परेशान और डरना चाहती है.
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि मैं दोपहर दो बजे पटना के सिविल कोर्ट में पेश होने के लिए आऊंगा. मेरे राजनीति विरोधी बीजेपी और आरएसएस कोर्ट में केस कर मुझे परेशान और डरना चाहती है.
सुशील मोदी ने किया था केस
बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. सुमो ने उन पर 13 अप्रैल को बेंगलुरु के काकोर की चुनावी सभा के दौरान मोदी सरनेम वाले लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का लगाया है. इस मामले की आज सुनवाई होने वाली है.