पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं. 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है. जिसमें 71 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद अब दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार में 28 अक्टूबर को दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसमें पहली चुनावी सभा पश्चिमी चंपारण के बाल्मीकिनगर में और दूसरी सभा समस्तीपुर के कुशेश्वरस्थान में होगी.
प्रथम चरण के लिए भी पहुंचे थे बिहार
राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. दोनों जगहों पर ये महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव प्रथम चरण के लिए एक साथ चुनावी रैली को संबोधित कर चुके हैं.