पटनाः सबकी नजर 1 फरवरी को आने वाला आम बजट पर है. बजट को लेकर तमाम लोगों की अपनी-अपनी उम्मीदें हैं. हालांकि आरजेडी ने कहा कि हमें आम बजट से कोई उम्मीद नहीं है. मोदी सरकार ने जिस तरह लगातार किसानों और युवाओं को निराश किया है, उसके मद्देनजर इस बजट से कोई आशा नहीं दिख रही है.
आर्थिक मंदी से परेशान हैं लोग
पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बेरोजगारी अपने चरम पर है. किसान, मजदूर और युवा आर्थिक मंदी से तबाह हैं. सरकार ने आर्थिक मंदी के कारण पौने 2 लाख करोड़ रुपये आरबीआई से ले ली है. साथ ही बड़े उद्योगपतियों को कर में छूट दी गई है. इन तमाम घाटे की भरपाई कहां से होगी? उन्होंने कहा कि जीडीपी ग्रोथ 4 से 4.5 फीसदी दिखाया जा रहा है, लेकिन असल में यह 1.5 से 2 फीसदी ही है.