बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले रघुवंश प्रसाद- बजट से कोई उम्मीद नहीं, परेशान रहेंगे मजदूर, किसान और गरीब लोग - पटना की खबर

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत की जीडीपी ग्रोथ पाकिस्तान, नेपाल, बंगलादेश, भूटान, श्रीलंका और म्यांमार से भी नीचे चला गया है. जीडीपी ग्रोथ 4 से 4.5 फीसदी दिखाया जा रहा है, लेकिन असल में यह 1.5 से 2 फीसदी ही है.

patna
patna

By

Published : Jan 31, 2020, 8:13 PM IST

पटनाः सबकी नजर 1 फरवरी को आने वाला आम बजट पर है. बजट को लेकर तमाम लोगों की अपनी-अपनी उम्मीदें हैं. हालांकि आरजेडी ने कहा कि हमें आम बजट से कोई उम्मीद नहीं है. मोदी सरकार ने जिस तरह लगातार किसानों और युवाओं को निराश किया है, उसके मद्देनजर इस बजट से कोई आशा नहीं दिख रही है.

आर्थिक मंदी से परेशान हैं लोग
पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बेरोजगारी अपने चरम पर है. किसान, मजदूर और युवा आर्थिक मंदी से तबाह हैं. सरकार ने आर्थिक मंदी के कारण पौने 2 लाख करोड़ रुपये आरबीआई से ले ली है. साथ ही बड़े उद्योगपतियों को कर में छूट दी गई है. इन तमाम घाटे की भरपाई कहां से होगी? उन्होंने कहा कि जीडीपी ग्रोथ 4 से 4.5 फीसदी दिखाया जा रहा है, लेकिन असल में यह 1.5 से 2 फीसदी ही है.

पेश है रिपोर्ट

परेशान रहेंगे गरीब लोग
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत की जीडीपी ग्रोथ पाकिस्तान, नेपाल, बंगलादेश, भूटान, श्रीलंका और म्यांमार से भी नीचे चला गया है. इसलिए इस सकार से बजट में कुछ अपेक्षा नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि बड़े लोगों के फिर पो बारह होंगे और किसान, मजदूर और गरीब लोग फिर मंहगाई और बेरोजगारी से परेशान रहेंगे.

पीके पर बोले रघुवंश प्रसाद ​​​​​​
वहीं, प्रशांत किशोर को लेकर रघुवंश सिंह ने कहा कि जिस तरह से उन्हेंने सीएए पर खुलकर नीतीश कुमार का विरोध किया वह स्वागत योग्य है. अगर प्रशांत किशोर राजद में आना चाहेंगे तो इस बारे में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व विचार करेगा. साथ ही वो प्रशांत किशोर पर जगदानंद सिंह और तेजप्रताप के बयान पर कुछ भी बोलने से बचते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details