बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'प्रशांत किशोर हो या कोई और किसी से गुरेज नहीं'

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के बाद पार्टी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी प्रशांत किशोर का आरजेडी ज्वाइन करने का न्योता दिया है. हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पीके के लिए पार्टी के दरवाजा बंद कर दिया है.

प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)
प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 13, 2020, 7:31 PM IST

पटना:आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को पार्टी ने न्योता दिया है. गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर हो या कोई और किसी से गुरेज नहीं है. आरजेडी में सभी का स्वागत है.

मौके पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने ये भी कहा कि पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ हवा बन चुकी है. अगर सभी दल एकजुट नहीं भी हुए तो जनता जरूर एकजुट हो जाएगी और मोदी सरकार को हटाएगी. उन्होंने बताया कि पार्टी के नेताओं ने उनसे शिकायत की है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें पार्टी में नजरअंदाज किया जा रहा है.

रघुवंश प्रसाद सिंह, आरजेडी उपाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:राबड़ी आवास के बाहर हुआ जमकर हंगामा, रघुवंश प्रसाद बोले- नहीं है किसी विवाद की जानकारी

तेज प्रताप कर चुके हैं पीके को आमंत्रित

बता दें कि जेडीयू से प्रशांत किशोर के बर्खास्त किए जाने के बाद बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने भी उन्हें आरजेडी ज्वाइन करने का ऑफर दिया था. तेज प्रताप ने कहा था कि नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर का इस्तेमाल किया. जबकि दूसरी तरफ आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह साफ कर चुके हैं कि पीके जैसे गंदे लोगों की पार्टी और महागठबंधन में जरूरत नहीं है. अब आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने पीके को आमंत्रण दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details