पटना:राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि भारत के संविधान में साफ-साफ लिखा है कि किसी भी नागरिक को जाति, धर्म और लिंग के आधार पर नहीं बांटा जा सकता है. लेकिन वर्तमान में जो सरकार नागरिक संशोधन बिल ला रही है, ये धर्म के नाम पर लोगों को बांटना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस बिल के विरोध में पूरे देश में हम लोग आंदोलन करेंगे.
'ये बिल नहीं होना चाहिए पास'
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि ये बिल पास नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से जनता दल यूनाइटेड का दरवाजा बंद होने के कारण ही आज जदयू के लोग इस बिल का समर्थन कर रहे हैं. क्योंकि उनके पास कोई दूसरा चारा नहीं है. वहीं, राज्यसभा में ये बिल पास होगा या नहीं, इसके सवाल पर उन्होंने कहा कि जदयू ने समर्थन कर दिया है और शिवसेना भी कुछ इसी तरह की बात कह रही है, तो ये नहीं कहा जा सकता कि ये बिल पास नहीं होगा. लेकिन हमारी इच्छा है कि इस तरह का बिल पास नहीं होना चाहिए. क्योंकि ये बिल आम आदमी का बंटवारा करता है.