पटना:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पहले ही पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि अभी खराब तबीयत के कारण दिल्ली एम्स में उनका इलाज जारी है.
चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिया इस्तीफा - Assembly elections
13:08 September 10
रघुवंश प्रसाद सिंह रामा सिंह के RJD में आने की खबरों से नाराज चल रहे थे.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लिखे पत्र में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि वे 32 सालों तक लालू यादव के पीछे खड़े रहे, लेकिन अब और नहीं. इधर पार्टी के नेताओं ने रघुवंश प्रसाद के इस्तीफे को लेकर अनभिज्ञता जताई है.
रामा सिंह को लेकर थे खासे नाराज
रघुवंश प्रसाद सिंह दरअसल वैशाली से रामा सिंह को आरजेडी में शामिल किए जाने की बात से खासे नाराज थे. इसी कारण उन्होंने करीब 3 महीने पहले पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था.
खराब सेहत के कारण दिया होगा इस्तीफा- सुनील सिंह
इस बारे में पार्टी के विधान पार्षद सुनील सिंह ने कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर रघुवंश सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दिया है तो इसके पीछे उनकी खराब सेहत वजह हो सकती है क्योंकि वो लंबे समय से बीमार चल रहे हैं और उनकी उम्र भी ज्यादा हो गई है.