पटना:एम्स स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की हालत में सुधार बताई जा रही है. राजद नेता के करीबी लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. इस खबर से आरजेडी खेमे ने राहत की सांस ली है.
रघुवंश प्रसाद सिंह की हालत में सुधार, संपर्क में रहे करीब 100 लोगों का लिया गया सैंपल
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह एम्स स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. बुधवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. जहां से उनके स्वास्थ्य लाभ की खबरें सामने आ रही हैं.
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद जांच कराने अस्पताल पहुंचे थे. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनका सैंपल लिया. बुधवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया. साथ ही पिछले 10 दिनों में जितने लोग भी रघुवंश प्रसाद सिंह के संपर्क में आए उनका सैंपल लिया जा रहा है.
रघुवंश प्रसाद सिंह के परिवार वालों का लिया गया सैंपल
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश सिंह के महनार स्थित गांव के करीब 80 से ज्यादा लोगों के साथ ही आरजेडी नेता के परिवार के सदस्यों का भी सैंपल लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रघुवंश प्रसाद सिंह मुजफ्फरपुर में ताली-थाली कार्यक्रम के बाद से अपने गांव में ही रह रहे थे. जिसके बाद वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं आरजेडी नेता लगातार रघुवंश प्रसाद सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी फोन पर ले रहे हैं.