बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अपराधियों का बोलबाला, आम हो गई है हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं- रघुवंश सिंह - misdeed with girl in Patna

बिहार में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर आक्रामक है. बुधवार को राजधानी में एक छात्रा से दुष्कर्म की घटना के बाद आरजेडी ने कहा कि, आए दिन राज्य में अपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. हत्या, दुष्कर्म, जिंदा जलाने, लूट, चोरी, डकैती की घटना आम हो गई हैं.

आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद
आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद

By

Published : Jan 8, 2020, 9:22 AM IST

पटना:राजधानी में एक छात्रा से दुष्कर्म की घटना के बाद सियासत गरमा गई है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश राज में दुष्कर्म और दलितों व गरीबों को उजाड़ने की घटना बढ़ गई है.

आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. सरकार दुष्कर्म के आरोपियों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के अंदर पुलिस का भय नहीं रह गया है, रोजाना लूट, हत्या, दुष्कर्म की वारदात हो रही है. पटना अपराध की राजधानी हो गई है. यहां तक की जेल के अदंर भी हत्या हो रही है, रघुवंश प्रसाद ने कहा कि जनता त्रस्त है और नीतीश कुमार मस्त है.

बता दें कि पटना में एक लड़की को अगवा कर सामुहिक दुष्कर्म किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया है. लड़की बीबीए की छात्रा है, वो पटना में रहकर पढ़ाई कर रही है.

रघुवंश प्रसाद सिंह, नेता, आरजेडी

दोषियों पर हो शीघ्र कार्रवाई- रविशंकर प्रसाद
वहीं, पटना साहिब लोकसभा सांसद सह केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने इसके दोषियों पर जल्द सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

फ्लैट में ले जाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता के मुताबिक सोमवार की रात वह पटना के जीबी मॉल में कुछ खाने आई थी. करीब 8 बजे उसे वहां से पिस्तौल की नोक पर अगवा कर लिया गया. इसके बाद आरोपी उसे पाटलिपुत्र इलाके में पी एंड एम मॉल के पास एक अपार्टमेंट में ले गए और वहां उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

एसएसपी उपेंद्र शर्मा का बयान
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. दो आरोपियों को पकड़ा जा चुका है. बाकी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही फरार आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details