बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रघुवंश प्रसाद ने महिला अपराध और कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरा, कहा- कोई सुरक्षित नहीं

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारे देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. लोग बेरोजगारी की वजह से पलायन कर रहे हैं. किसान भी परेशान हैं. ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की होने वाली बैठक में केंद्र और राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. दोनों के खिलाफ इन मुद्दों पर आंदोलन चलाया जाएगा.

patna
रघुवंश प्रसाद सिंह

By

Published : Dec 7, 2019, 1:12 PM IST

पटना:राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश की जनता का हाल बेहाल है. बात चाहे बढ़ते अपराध की हो या फिर बेरोजगारी की, लोग आये दिन इसकी चंगुल में फंस रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.

उन्होंने कहा कि हमारे देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. लोग बेरोजगारी की वजह से पलायन कर रहे हैं. किसान भी परेशान हैं. ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की होने वाली बैठक में केंद्र और राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. दोनों के खिलाफ इन मुद्दों पर आंदोलन चलाया जाएगा.

बयान देते राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह

'ब्यूरोक्रेट्स की तरह काम करना ठीक नहीं'
रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के नये प्रदेश अध्यक्ष के कार्यप्रणाली पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेट्स की तरह राजद में काम करना ठीक नहीं है. राजद की पूंजी कार्यकर्ता है और कार्यकर्ता के बदौलत ही राष्ट्रीय जनता दल है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे राजद प्रदेश अध्यक्ष की नीति में सुधार आ रहा है.

ये भी पढ़े-सुशील मोदी ने आंखों पर पट्टी बांध निकाली जागरुकता रैली, नेत्रदान के लिए किया प्रेरित

जगदानंद सिंह पर निशाना
इससे पहले भी रघुवंश प्रसाद सिंह ने कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा था. अब एक बार फिर उन्होंने ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा है. बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह झारखंड के लिए रवाना हुए हैं, जहां वो कोडरमा सहित कई जगहों पर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details