पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर आरजेडी के प्रदेश कार्यसमिति के नए सदस्यों के साथ बैठक चल रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बैठक कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ आवास के बाहर प्रदेश कार्यसमिति के पुराने सदस्य हंगामा कर रहे हैं. इस बीच बैठक में भाग लेने आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह ने कहा कि इस विवाद की अभी उन्हें जानकारी नहीं है.
आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने कहा कि वे बैठक में जाकर बात करेंगे तब पता चलेगा कि आखिर हंगामे की वजह क्या है. जहां तक फूट की बात है तो ऐसा कुछ नहीं है. सभी एकजुट हैं. अगर किसी कार्यकर्ता और नेता को कोई शिकायत है तो उन्हें नए प्रदेश अध्यक्ष से बात करके मामले को सुलझाना चाहिए.
राबड़ी आवास पर नेताओं ने किया हंगामा नहीं है लिस्ट की पूरी जानकारी
प्रदेश कार्यसमिति के नए सदस्यों की बैठक में भाग लेने पहुंचे आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नई प्रदेश कार्यसमिति की लिस्ट के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे फोन आया था कि बैठक में शामिल होना है तो मैं आ गया हूं.
ये भी पढ़ें:राबड़ी आवास पर RJD कार्यसमिति की बैठक, लिस्ट से बाहर किए गए नेताओं ने किया हंगामा
सामने आ चुकी है जगदानंद और रघुवंश की नाराजगी
बता दें कि जगदानंद सिंह के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही रघुवंश सिंह की नाराजगी कई बार सामने आ चुकी है. लेकिन, गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है और हम मिलकर बिहार चुनाव में जीत हासिल करेंगे.