पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह भी आरजेडी की बैठक में शामिल होने पहुंचे. मीडिया ने तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति को लेकर जब उनसे सवाल पूछा तो वो भड़क गये. उन्होंने कहा कि अभी उनकी क्या जरूरत है, जब जरूरत होगी तो वह आएंगे.
ईटीवी भारत संवाददाता ने जब उनसे पूछा कि पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार कौन हैं वो रघुवंश प्रसाद भड़क गये. उन्होंने कहा कि क्या आपको नहीं पता है कि पार्टी ने सीएम पद का उम्मीदवार किसे घोषित किया है. इसके जवाब में मीडिया ने उनसे पूछा कि तेजस्वी कहां हैं तो पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब शपथ लेनी होगी तब आएंगे, अभी क्या जरूरत है.
मीडिया के सवाल पर भड़के रघुवंश प्रसाद 'किसी जरूरी काम में व्यस्त हैं तेजस्वी'
रघुवंश प्रसाद सिंह से सवाल किया गया कि क्या इस बैठक में तेजस्वी की उपस्थिति जरूरी नहीं है. इस पर उन्होंने कहा कि इस संगठन के हर एक वयक्ति के पास कोई न कोई जिम्मेदारी है. अगर वो यहां नहीं हैं तो निश्चित तौर पर किसी काम में व्यस्त होंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है.
राबड़ी देवी के आवास पर बैठक
बता दें कि आज राजद नेताओं और विधायकों की सदस्यता अभियान को लेकर अहम बैठक हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर बैठक हो रही है. बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के शामिल होने की उम्मीद थी लेकिन आज भी वह नहीं आए.