बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रघुवंश प्रसाद ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना, कहा- प्रदेश में शराबबंदी और बालूबंदी है पूरी तरह फेल

रघुवंश प्रसाद ने कहा कि वर्तमान सरकार में बालूबंदी और शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. राजद इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा. इसके साथ ही राजद ने 72 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.

पटना

By

Published : Sep 15, 2019, 11:11 PM IST

पटना: राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी और बालूबंदी पूरी तरह से फेल है. इसके साथ विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर की तैयारी करने की बात कही.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ने 72 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. पूरे बिहार में लगभग 72 हजार बूथ हैं. सभी बूथों पर 100 सदस्य बनाये जाएंगे. सदस्यता अभियान की समाप्ति के बाद सक्रिय सदस्य अपने-अपने क्षेत्र की समस्या बताएंगे. उसके बाद पार्टी जनांदोलन की तैयारी करेगी.

रघुवंश प्रसाद सिंह का बयान

अक्टूबर महीने में होगा आंदोलन
इसके साथ रघुवंश प्रसाद ने कहा कि वर्तमान सरकार में बालूबंदी और शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. राजद इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा. बिहार के सभी जिलों में राज्य सरकार की नीति के खिलाफ आंदोलन करेंगे. राजद अक्टूबर महीने में कभी भी सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details