पटना: कहते हैं राजनीति में कभी-कभी ना का मतलब भी हां होता है. तभी तो जिस प्रकार से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इफ्तार के बहाने मिल रहे हैं उससे सियासी उफान मचा हुआ है.
नीतीश-मांझी की नजदीकी पर RJD का तंज, कहा- 'हार गए हैं इसलिए घूम रहे हैं' - आरजेडी नेता बोले
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि जीतन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा, मुकेश सहनी और राजद सभी पार्टियां मिलकर एक पार्टी बनाएं. रिजनल पार्टियां मिलकर एक पार्टी बनाएं तो उसका वजन रहेगा.
![नीतीश-मांझी की नजदीकी पर RJD का तंज, कहा- 'हार गए हैं इसलिए घूम रहे हैं'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3457810--thumbnail-3x2-patna.jpg)
RJD उपाध्यक्ष का बयान
इस सियासी उफान पर नेता भी अपनी तरह से प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही बयान दिया है राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि चूंकि मांझी जी हार गए हैं इसलिए घूम रहे हैं. इधर-उधर जा रहे हैं तो क्या बोलें?
'क्षेत्रीय पार्टियां एक हों एकजुट'
हालांकि, उन्होंने यह भी जरूर कहा कि पर्व त्यौहार में तो लोग एक-दूसरे के यहां जाते ही हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि जीतन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा, मुकेश सहनी और राजद सभी पार्टियां मिलकर एक पार्टी बनाएं. रिजनल पार्टियां मिलकर एक पार्टी बनाएं तो उसका वजन रहेगा. गठबंधन से फायदा नहीं मिला. कार्यकर्ता से लेकर जनता तक अलग-थलग पड़े. नेता भी सिर्फ कागजी पन्नों पर एक हुए, सच्चाई में एक नहीं हुए. इसलिए गठबंधन का जो असर होना चाहिए था वह नहीं हुआ.