पटना/रांची:राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष लालू यादव से मुलाकात करने के लिए रांची पहुंचे. उन्होंने एयरपोर्ट पर बताया कि शनिवार को वह लालू यादव से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही पार्टी और संगठन को और भी ज्यादा मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी. लालू यादव को देवघर चारा घोटाला मामले में जमानत मिलने पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जल्द ही लालू यादव को अन्य केसों में भी जमानत मिलेगी और वो जल्दी ही लोगों के बीच में होंगे.
'जेडीयू और बीजेपी के बीच सब कुछ ठीक नहीं'
रघुवंश प्रसाद सिंह ने जदयू और भाजपा के रिश्तो में हो रही खटास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस प्रकार से केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू को स्थान नहीं मिला और उसके बाद राज्य में हुए नए मंत्रिमंडल के गठन में भाजपा को जेडीयू ने ठेंगा दिखाया. ऐसे में साफ प्रतीत होता है कि जेडीयू और बीजेपी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.