आरजेडी कार्यालय में मनाई गई रघुवंश बाबू की जयंती पटनाःबिहार की राजधानी पटना में आरजेडी कार्यालय में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की जयंती मनाई गई. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, मंत्री इसराइल मंसूरी सहित कई राजद नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बोलते हुए बिहार सरकार में मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा कि मनरेगा मैन के रूप में प्रसिद्ध रघुवंश बाबू समाजवादी नेता थे. वो हमेशा गरीबों की चिंता करते थे.
ये भी पढ़ें: 13 सितंबर को रघुवंश सिंह की पहली पुण्यतिथि, लालू यादव होंगे श्रद्धांजलि सभा में शामिल
रघुवंश बाबू को भारत रत्न देने की मांग: इसराइल मंसूरी ने कहा कि जब तक वो मंत्री पद पर रहे. लगातार नई योजना को कार्यान्वित कर आम जनता को लाभ पहुंचाते रहे. उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू को हमलोग भारत रत्न देने की मांग हम करते हैं. ऐसी शख्सियत को भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए. मंत्री ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि केंद्र में बैठी सरकार जुमलेबाज है और बिहार को मिलने वाली केंद्र सरकार का अंश भी नहीं दिया जा रहा है.
"मनरेगा मैन के रूप में प्रसिद्ध रघुवंश बाबू समाजवादी नेता थे. जब तक वो मंत्री पद पर रहे. लगातार नई योजना को कार्यान्वित कर आम जनता को लाभ पहुंचाते रहे.रघुवंश बाबू को हमलोग भारत रत्न देने की मांग हम करते हैं. ऐसी शख्सियत को भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए"- इसराइल मंसूरी, मंत्री, बिहार सरकार
पैसा नहीं देती केंद्र सरकार: केंद्र में बैठी सरकार बिहार में आईटी हब बनाने की बात तो करती है, लेकिन पैसा नहीं देती है. इस कारण बिहार में काम करने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करती है और जनता भी जानती है कि राज्य में जो आम जनता को फायदा होने वाली योजना है. उसे माननीय मुख्यमंत्री अपनी बदौलत चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के सौतेला व्यवहार कर रही है जो गलत है.