पटना:आरजेडी के दो वरिष्ठ नेताओं की मुलाकात चर्चा का विषय है. आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मिलने पार्टी कार्यालय पहुंचे. दोनों ने अकेले में मुलाकात की. माना जा रहा था कि इस मुलाकात के बाद दोनों एक साथ नजर आएंगे. लेकिन दोनों नेताओं ने मीडिया से अलग-अलग बात की और दावा किया कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है.
मुलाकात के बाद भी अलग-अलग नजर आए RJD नेता रघुवंश और जगदानंद, मतभेद से किया इनकार
आरजेडी के दोनों नेताओं रघुवंश सिंह और जगदानंद सिंह ने आपस में मुलाकात के बाद यह दावा किया कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है और पार्टी पूरी तरह एकजुट है. लेकिन जिस तरह दोनों एक साथ नजर आने की बजाय अलग-अलग नजर आए. उससे यह साफ है कि दोनों के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ है.
डैमेज कंट्रोल के तहत मुलाकात
बता दें कि लंबे समय से दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच मतभेद सामने आ रहे थे. जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष के बनने के बाद ही लगातार रघुवंश सिंह उनके खिलाफ बयान दे रहे थे. नौबत यहां तक आ पहुंची कि रघुवंश ने पार्टी में हो रहे परिवर्तनों को लेकर लालू यादव को पत्र लिख दिया. वहीं, पत्र के सार्वजनिक होने के बाद पार्टी और जगदानंद सिंह की जबरदस्त किरकिरी हुई. इसके बाद दोनों नेताओं को एक साथ लाने की एक कोशिश हुई. डैमेज कंट्रोल के तहत दोनों नेताओं की करीब 1 घंटे तक मुलाकात हुई.
मुलाकात के बाद भी विवाद खत्म नहीं
आरजेडी के दोनों नेताओं रघुवंश सिंह और जगदानंद सिंह ने आपस में मुलाकात के बाद यह दावा किया कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है और पार्टी पूरी तरह एकजुट है. लेकिन जिस तरह दोनों एक साथ नजर आने की बजाय अलग-अलग नजर आए. उससे यह साफ है कि दोनों के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ है.