पटना:कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने से लंबे समय बाद शिक्षण संस्थान और विश्वविद्यालय खुले हैं. विश्वविद्यालय खुलने पर छात्रावास में छात्र आ गए हैं और इसी बीच पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज के फराडे हॉस्टल में मैथमेटिक्स ऑनर्स के फर्स्ट ईयर के छात्र से रैगिंग(Ragging In Patna) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रैगिंग की घटना 15 फरवरी का है लेकिन मामला तब सामने आया जब यूजीसी ने इस मामले पर कॉलेज प्रशासन को पत्र लिखकर घटना की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी.
पढ़ें- भागलपुरः रैगिंग के खिलाफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने किया प्रदर्शन, NH-80 किया जाम
दरअसल पीड़ित छात्र के पिता ने यूजीसी के एंटी रैगिंग सेल (anti ragging cell of UGC) में कंप्लेंट दर्ज कराई और 9 छात्रों पर रैगिंग (9 students expelled From faraday hostel of Patna ) करने का आरोप लगाया जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए यूजीसी ने पटना साइंस कॉलेज से मामले की जांच रिपोर्ट मांगी. पीड़ित छात्र के पिता ने यूजीसी के एंटी रैगिंग हेल्पलाइन सेंटर में फोन कर शिकायत दर्ज कराई और उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी दी है.
पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि रैगिंग के बाद उनका बच्चा छात्रावास का कमरा छोड़ कर सीधे अपने घर आरा चला आया. छात्र ने आरोप लगाया है कि, सेकेंड ईयर के सीनियर छात्रों ने उससे डांस करने को कहा और नहीं करने पर उससे अभद्रता की और जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट किया गया. छात्र ने यह भी आरोप लगाया है कि, उस कमरे में रहने वाले पूर्व छात्र उसे कमरा छोड़ने को बार-बार कह रहे थे लेकिन जब उसने कमरा नहीं छोड़ा तो उसके साथ 15 फरवरी की देर रात सीनियर छात्रों ने रैगिंग की घटना को अंजाम दिया.