पटना : राजधानी पटना में रविवार को पूजा पंडालों की तमाममां सरस्वती के प्रतिमाओं का पुलिसिया सुरक्षा के बीच विसर्जन किया गया है. रविवार को राजधानी पटना के सड़कों पर निकले मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान लॉ ऑर्डर ना बिगड़े इसको लेकर आरएएफ के दो प्लाटून की तैनाती भी की गई थी. पटेल हॉस्टल विसर्जन (Patel Hostel immersion procession) जुलूस के दौरान मौके पर मौजूद हजारों छात्र डीजे की धुन पर मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन किया गया.
Saraswati Puja Immersion: डीजे के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन, भारी संख्या में RAF जवानों की तैनाती - ईटीवी भारत न्यूज
पटेल हॉस्टल विसर्जन जुलूस में छात्र रविवार को भारी-भरकम डीजे के साथ मूर्ति विसर्जन करने के लिए बड़ी संख्या में घाटों की ओर निकले. इस दौरान आरएएफ के दो प्लाटून की तैनाती भी की गई थी. पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें : Saraswati Puja Immersion: फायरिंग करने वाले शख्स की हुई पहचान, सिटी SP बोले- आरोपी बचेंगे नहीं
"आरएएफ के दो प्लाटून के साथ पटेल हॉस्टल का विसर्जन जुलूस निकाला गया है. विसर्जन जुलूस में हजारों की संख्या में छात्र मौजूद है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. अगर जुलूस के दौरान उपद्रवी तत्व उपद्रव करते हैं तो वैसे उपद्रवी तत्व को सुरक्षित कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."-अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी
उपद्रवी पर पुलिस रख रही नजर:दरअसल शुक्रवार को पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र से निकले मां सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान हुए कई राउंड हवाई फायरिंग और धीरज नाम के युवक को गोली लगने मौत हो गई थी. पटना पुलिस की टीम ने रविवार को मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान मुकम्मल सुरक्षा के इंतजाम किए थे. पटेल हॉस्टल की मूर्ति विसर्जन के दौरान मौके पर डीएसपी स्तर के अधिकारी, कदम कुआं पीरबहोर गांधी मैदान थानाध्यक्ष जुलूस के दौरान उपद्रवी तत्व उपद्रव ना करें. इसको लेकर मॉनिटरिंग करते नजर आ रहे थे.
विसर्जन जुलूस में आरएएफ जवान थे तैनात:विसर्जन जुलूस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी डाउन अशोक कुमार सिंह बताते हैं की आरएएफ के दो प्लाटून के साथ पटेल हॉस्टल का विसर्जन जुलूस निकाला गया है. विसर्जन जुलूस में हजारों की संख्या में छात्र मौजूद है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. अगर जुलूस के दौरान उपद्रवी तत्व उपद्रव करते हैं तो वैसे उपद्रवी तत्व को सुरक्षित कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.