बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अब दंगा-फसाद पर तुरंत होगी कार्रवाई, वैशाली में RAF बटालियन हो रही है स्थापित - RAF battalion unit at Vaishali

अब बिहार में कहीं भी दंगा, फसाद, हंगामा हुआ तो तुरंत कार्रवाई होगी. वैशाली में CRPF की RAF बटालियन स्थापित की जा रही है. बता दें कि यह बटालियन दंगा नियंत्रण, आतंकवाद निरोधी इकाई से लेकर अन्य गंभीर वारदातों में तत्काल रिस्पांस करने के लिए ही जानी जाती है.

आरएएफ बटालियन
आरएएफ बटालियन

By

Published : Feb 5, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 8:50 PM IST

पटना: बिहार राज्य में दंगा या किसी भी बड़ी अनहोनी को समय रहते रोका जा सकेगा. राज्य में पहली बार अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की RAF बटालियन स्थापित होगी. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की मानें तो बिहार में फिलहाल सीआरपीएफ की RAF बटालियन नहीं है. आवश्यकता होने पर सीआरपीएफ की ओर से अन्य राज्य से बटालियन को राज्य में बुलाया जाता है. जैसे कि जमशेदपुर या इलाहाबाद से या अन्य राज्य से जरूरत के हिसाब से सीआरपीएफ के RAF बटालियन को लाया जाता है.

पुलिस मुख्यालय पटना

वैशाली में की जाएगी स्थापित
बिहार के वैशाली जिले में पहली बार अर्धसैनिक बल के सीआरपीएफ की आरएएफ बटालियन स्थापित की जाएगी. जिसको लेकर गृह विभाग की ओर से 3 करोड 36लाख 75हजार 391 रुपए जारी किए गए हैं. इसके लिए वैशाली में 21.81 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है. जमीन अधिग्रहण में 13,11,75,391 रुपए खर्च होंगे.

देखें रिपोर्ट

भविष्य में अब कभी भी बिहार में दंगा फसाद से निपटने के लिए इस बटालियन को संबंधित जिले में आसानी से भेजा जा सकेगा. RAF बटालियन दंगा नियंत्रण आतंकवाद निरोधी इकाई से लेकर अन्य गंभीर वारदातों में तत्काल रिस्पांस करने के लिए ही जानी जाती है.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल को मुद्दा बनाकर बनी थी सरकार, अब आसमान छूती कीमतों के आगे नजर आ रहे बेबस

दंगा-भीड़ नियंत्रण के लिए बनी है यह बटालियन
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार के मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस की एक इकाई रैपिड एक्शन फोर्स की मदद अन्य राज्यों के साथ-साथ बिहार भी कई बार ले चुका है. विशेष तौर पर दंगा भीड़ नियंत्रण एवं त्योहारों के अवसर पर राज्य सरकार के रिक्वेस्ट पर इनकी बटालियन उन राज्यों में भेजी जाती है.

आरएएफ बटालियन का क्या होगा मकसद

बिहार में पहली बार अर्ध सैनिक बल की रैपिड एक्शन फोर्स की बटालियन यहां पर स्थापित रहेगी. जरूरत के हिसाब से अब तुरंत इनकी मदद ली जा सकेगी. बिहार में जब भी रैपिड एक्शन फोर्स को लाया जाता है, तब काफी समय लग जाता है. राज्य सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि भविष्य में किसी भी जरूरत में यह बटालियन तत्काल उपलब्ध हो जाए.

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार
Last Updated : Feb 5, 2021, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details