पटना: बिहार राज्य में दंगा या किसी भी बड़ी अनहोनी को समय रहते रोका जा सकेगा. राज्य में पहली बार अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की RAF बटालियन स्थापित होगी. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की मानें तो बिहार में फिलहाल सीआरपीएफ की RAF बटालियन नहीं है. आवश्यकता होने पर सीआरपीएफ की ओर से अन्य राज्य से बटालियन को राज्य में बुलाया जाता है. जैसे कि जमशेदपुर या इलाहाबाद से या अन्य राज्य से जरूरत के हिसाब से सीआरपीएफ के RAF बटालियन को लाया जाता है.
वैशाली में की जाएगी स्थापित
बिहार के वैशाली जिले में पहली बार अर्धसैनिक बल के सीआरपीएफ की आरएएफ बटालियन स्थापित की जाएगी. जिसको लेकर गृह विभाग की ओर से 3 करोड 36लाख 75हजार 391 रुपए जारी किए गए हैं. इसके लिए वैशाली में 21.81 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है. जमीन अधिग्रहण में 13,11,75,391 रुपए खर्च होंगे.
भविष्य में अब कभी भी बिहार में दंगा फसाद से निपटने के लिए इस बटालियन को संबंधित जिले में आसानी से भेजा जा सकेगा. RAF बटालियन दंगा नियंत्रण आतंकवाद निरोधी इकाई से लेकर अन्य गंभीर वारदातों में तत्काल रिस्पांस करने के लिए ही जानी जाती है.