पटना:बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनती है तो निश्चित तौर पर बिहार के लिए दुर्भाग्य की बात होगी.
बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह आरजेडी पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि जनता ने वैसे शासन को भोगा है जो निश्चित तौर पर जनता को सब कुछ याद है. इसीलिए बिहार की जनता भी नहीं चाहती है कि फिर से राष्ट्रीय जनता दल गद्दी पर बैठे. उन्होंने कहा कि जनता अब पूरी तरह से जागरूक हो गई है. पुराने वाले हालात में अब वो अपनी जिंदगी नहीं जीना चाहती है. इसीलिए इस बार बिहार की जनता ने फिर से बिहार में एनडीए सरकार बनाने का मन बना लिया है.
क्या बोले केंद्रीय मंत्री
बीते मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि फिर से बिहार में राजद की सरकार आएगी तो बिहार कश्मीर बन जाएगा. इस बयान को लेकर वह कुछ भी प्रतिक्रिया देते नजर नहीं आए, लेकिन इतना जरूर कहा कि बिहार में फिर से राजद की सरकार बनती है तो बिहार के लिए यह दुर्भाग्य का विषय होगा.