बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राबड़ी बोलीं- विधान परिषद में भी CM नीतीश झूठ बोल कर चले जायेंगे - विपक्षी सदस्य

पूर्व सीएम राबड़ी देवी सरकार पर बाढ़ प्रभावित को लेकर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सदन में आयेंगे और अपना बयान रिकार्ड करायेंगे. विधान परिषद में भी झूठ बोलकर चले जायेंगे.

पूर्व सीएम राबड़ी देवी

By

Published : Jul 16, 2019, 2:03 PM IST

पटना: बाढ़ के मुद्दे पर बिहार विधान परिषद में आज भी हंगामा हुआ. बाढ़ पीड़ितों की मदद को लेकर विपक्ष सरकार पर जमकर हमलावर रही. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने बाढ़ पीड़ितों को सहायता से वंचित रखने का आरोप लगाया.

विधान परिषद के बाहर संबोधित करती राबड़ी देवी

बाढ़ प्रभावितों की हो रही अनदेखी
राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्षी सदस्य सदन के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पूर्व सीएम ने कहा, कई जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक 20 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ की चपेट में है. जबकि लगभग 15 लोगों की मौत हुई है. सरकार बाढ़ पीड़ितों की अनदेखी कर रही है.

पूर्व सीएम राबड़ी देवी

चूहा खाने को मजबूर बाढ़ प्रभावित
विधान परिषद के बाहर नेता राबड़ी देवी ने मीडिया को संबोधित किया. राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ नहीं कर रही. बाढ़ पीड़ितों को खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा. जिसके कारण बाढ़ पीड़ित लोग चूहा और अन्य जीव खाकर किसी तरह जिंदा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details