बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्रकारों के सवाल पर भड़कीं राबड़ी, कहा- सुशील मोदी के घर में हैं तेजस्वी यादव - ETV Bharat Bihar

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र में मात्र दो दिन ही नजर आए. इस बात को लेकर सत्तापक्ष लगाता सवाल उठा रहा है.

राबड़ी देवी

By

Published : Jul 23, 2019, 9:52 PM IST

पटना:विधान परिषद में राबड़ी देवी पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में सुशील मोदी का जिक्र होते ही भड़क गईं. दरअसल, सुशील मोदी ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर सोमवार को सवाल उठाया था कि वह इस पूरे सत्र में महज 2 दिन ही क्यों नजर आए. पत्रकारों ने जब राबड़ी देवी से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सुशील मोदी के घर में हैं.

राबड़ी देवी का बयान


विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी सुशील मोदी को लेकर खासी नाराज दिख रही थी. सुशील मोदी ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर सोमवार को सवाल उठाया था कि वह इस पूरे सत्र में महज 2 दिन ही क्यों नजर आए. पत्रकारों ने जब राबड़ी देवी से सुशील मोदी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सुशील मोदी के घर में हैं.

इससे पहले भी भड़की थीं राबड़ी
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र में मात्र दो दिन ही नजर आए. इस बात को लेकर सत्तापक्ष लगाता सवाल उठा रहा है. राबड़ी देवी इससे पहले भी पत्रकारों के तेजस्वी यादव कहां है के सवाल पर भड़क गई थीं और कहा था कि आपके घर में हैं. एक बार फिर इसी तरह के सवाल को लेकर राबड़ी भड़क गईं और कहा कि तेजस्वी यादव सुशील मोदी के घर में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details