पटना:चारा घोटाला केस में सजा पाने के बाद से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव रांची के जेल में बंद हैं. पिछले कुछ समय से वह रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में अपना इलाज करा रहे हैं. गुरुवार को लालू यादव की तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. पति की खराब सेहत की सूचना मिलने के बाद राबड़ी देवी उनसे मिलने रांची जा रही हैं.
विशेष विमान से रांची जा रहीं राबड़ी
पटना से रांची के लिए फिलहाल कोई सीधी हवाई सेवा नहीं है. इसके चलते राबड़ी देवी विशेष विमान से रांची जा रहीं है. बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी मां के साथ पिता से मिलने जा रहे हैं. बड़ी बेटी मीसा भारती पहले ही रांची पहुंची हुईं हैं.